दिगौड़ा। नईदुनिया न्यूज
कस्बे में अपराधों की रोकथाम और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए पुलिस थाना है लेकिन इसके बाद भी लोगों की तानाशाही थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पीड़ितों ने नायब तहसीलदार दिगौड़ा एवं थाना प्रभारी दिगौड़ा को इस आशय का आवेदन पत्र देते हुए न्याय एवं कार्रवाई की मांग की है।
कस्बा निवासी विजय चौबे, महेश प्रसाद मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, शहादत खां, देशराज कुशवाहा, नत्थू कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा सहित कई लोगों ने नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिगौड़ा के पास पश्चिम दिशा में छिद्दू कुशवाहा के मकान के बगल से हम लोगो को पटैती कृषि भूमि पर कृषि कार्य के लिए पैतृक आम रास्ता है। इसी रास्ते से भक्तगण शंकर भोलेनाथ मंदिर भी आते जाते हैं। जिसको गांव के दबंग एवं प्रभावशाली व्यक्तियों ने तानाशाहीपूर्वक बंद कर दिया है। झगड़ा करने पर पूरी तरह से आमादा हो रहे हैं और शांति व्यवस्था को भंग कर रहे हैं। पीड़ितों ने नायब तहसीलदार के अलावा थाना प्रभारी से आम रास्ता को खुलवाने तथा गाली गलौज कर दहशत का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एएसआई रामपाल सिंह ने बताया कि टीआई ने मुझे अभी आवेदन पत्र दिया है। मैं मौका देखने जा रहा हूं, मामले में जो सत्यता होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
मैं अभी बैठक में हूं। मैंने टीआई साहब को आवेदन पत्र फारवर्ड कर दिया हैं । लौट कर मौका मुआयना करुंगी। जो वैधानिक होगा वैसी कार्रवाई करुंगी।
मर्यादा बागड़े
प्रभारी नायब तहसीलदार दिगौड़ा।