मधुकर शाह जू देव का अमृत महोत्सव और दशहरा मिलन समारोह संपन्न
टीकमगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि बुंदेली साहित्य संस्कृति और कला पीठ पृथ्वीपुर मध्यप्रदेश द्वारा सवाई महेंद्र महाराज मधुकर शाह जू देव का अमृत महोत्सव एवं दशहरा मिलन समारोह किले में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ, मप्र लेखक संघ, मप्र तुलसी साहित्य अकादमी और क्षत्रिय महासभा की ओर से स्वागत समारोह में महाराज को शाल श्रीफल, सिरोपाग और स्मृि
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 11 Oct 2019 07:02:04 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Oct 2019 07:02:04 PM (IST)

टीकमगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि
बुंदेली साहित्य संस्कृति और कला पीठ पृथ्वीपुर मध्यप्रदेश द्वारा सवाई महेंद्र महाराज मधुकर शाह जू देव का अमृत महोत्सव एवं दशहरा मिलन समारोह किले में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ, मप्र लेखक संघ, मप्र तुलसी साहित्य अकादमी और क्षत्रिय महासभा की ओर से स्वागत समारोह में महाराज को शाल श्रीफल, सिरोपाग और स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया गया। समारोह का शुभारंभ महाराज जूदेव द्वारा दीप प्रज्वलन और मां शारदा के पूजन से हुआ। पत्रकार राजेंद्र अध्वर्यु, साहित्यविद गुणसागर सत्यार्थी, हरि विष्णु अवस्थी, राजेंद्र सिंह बुंदेला, ओमप्रकाश तिवारी कक्का, एडवोकेट केके भट्ट, यशोवर्धन नायक, रामराजा सिंह जूदेव, मलखान सिंह पूर्व प्राचार्य, वीरेंद्र सिंह परमार, सवाई दिमान कमल सिंह जूदेव खिरिया, करणी सेना अध्यक्ष नीरज सिंह, मान सिंह बघेल, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह वनपुरा आदि ने महाराज दीर्घायु और उत्तम स्वस्थ की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि विष्णु अवस्थी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राव राजा विश्वजीत सिंह जूदेव एवं युवराज रुद्र प्रताप सिंह जूदेव रहे। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर खरे उमेश ने किया।
11टीकेजी11
कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथि