कुंडेश्वर। नईदुनिया न्यूज
बसंत पंचमी पर्व पर रविवार को कुंडेश्वर में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से ही भक्तों का कुंडेश्वर मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया। कुण्डेश्वर पहुंचे भक्तों ने भगवान शिव-पार्वती का जलाभिषेक किया और प्रसाद चढ़ा कर पुण्यलाभ अर्जित किया। बसंत पंचमी के अवसर पर शाम की आरती के बाद मां पार्वती की लगुन लिखी गई। बसंत पंचमी पर कुण्डेश्वर में भक्तों का जमावड़ा सुबह से ही आरंभ हो गया। यहां दूर दराज से भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। वैसे भी यहां कोई विशेष पर्व या त्योहार होता है तो भक्तों की भीड़ अधिक देखने को मिलती है। इसके साथ ही रविवार का दिन और बसंत पंचमी होने के साथ भक्तों का आना जाना सुबह से ही प्रारंभ हो गया। वहीं बसंत पंचमी के मौके पर मंदिर परिसर में माता पार्वती की शाम के समय आरती के बाद लगुन पत्रिका लिखी गई। मंदिर प्रांगण में लगुन लिखने के समय मंदिर के पुजारी और मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि बसंत पंचमी पर माता पार्वती की लगुन लिखी जाती है और आने वाले दिनों में 4 मार्च 2019 को बड़े धूमधाम और विधि विधान के साथ माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का विवाह संपन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नंदकिशोर दीक्षित, मंदिर के पुजारी पुष्पेंद्र महाराज, ब्रजमोहन त्रिपाठी, जमुना प्रसाद, अवधेश महाराज सहित मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।