राजेश पटेरिया बने निवाड़ी जिले के सांसद प्रतिनिधि
निवाड़ी। टीकमगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक ने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत निवाड़ी जिले का सांसद प्रतिनिधि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडी के पूर्व अध्यक्ष पंडित राजेश पटेरिया निवासी दुलावनी को नियुक्त किया गया? सांसद श्री खटीक ने कलेक्टर को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया कि मेरी अनुपस्थिति में राजेश पटेरिया मेरे प्रतिनिधि के रूप में
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 09 Jul 2019 07:32:27 AM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Jul 2019 07:32:27 AM (IST)
निवाड़ी। टीकमगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक ने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत निवाड़ी जिले का सांसद प्रतिनिधि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडी के पूर्व अध्यक्ष पंडित राजेश पटेरिया निवासी दुलावनी को नियुक्त किया गया? सांसद श्री खटीक ने कलेक्टर को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया कि मेरी अनुपस्थिति में राजेश पटेरिया मेरे प्रतिनिधि के रूप में समस्त शासकीय बैठकों में शामिल होंगे तथा समीक्षा करेंगे श्री पटेरिया के जिले निवाड़ी के सांसद प्रतिनिधि बनने पर निवाड़ी विधायक अनिल जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश , पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर नापित, मंडल अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश तिवारी, पूर्व मंडी अध्यक्ष लाखन सिंह यादव, प्रवेंद्र खरे, नीरज तिवारी, संजीव वर्मा, अरविंद चौबे, अनूप दुबे, अमित तिवारी, सुशील झा, मुकेश दांगी, राहुल पांडे आदि शामिल रहे।