अतिथि शिक्षकों ने वाणिज्यकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम मोहनगढ़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग की है। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि सत्र वर्ष 2018-19 का माह अगस्त 2018 से अप्रैल 2019 तक का मानदेय नहीं दिया गया है। जिस कारण अतिथियों
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 16 Sep 2019 04:01:56 AM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Sep 2019 04:01:56 AM (IST)
टीकमगढ़। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम मोहनगढ़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग की है। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि सत्र वर्ष 2018-19 का माह अगस्त 2018 से अप्रैल 2019 तक का मानदेय नहीं दिया गया है। जिस कारण अतिथियों को घर चलाने में परेशानी हो रही है। इसके पूर्व अतिथि शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर सहित प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नेहा राजा बुंदला, रूद प्रताप सिंह, विशाल कुम्हार, जितेन्द्र यादव, अलवेश बिलगैंया सहित काफी संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद थे।