
लिधौरा (नईदुनिया न्यूज)। नगर में स्वच्छता जगरूकता को लेकर नगर परिषद द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश महासचिव हरिशंकर खटीक, विधायक राकेश गिरी ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम शुरू किया। इसके बाद कन्याओं का पूजन किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथिओं का पगड़ी बांधकर व शाल भेंटकर फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान रघुवीर पस्तोर, बाबू लाल चड़ार, मुकेश गुप्ता, राकेश नायक, अनिल दुबे, महेश सैनी, लाली झा सहित बाहर से आए पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मियों का भी पगड़ी बांधकर फूलमाला पहना कर सम्मान किया गया। इस दौरान नगर में खिलौना बैंक का भी शुभारंभ किया गया। जिसमें महिला बाल विकास विभाग द्वारा खिलौना संग्रह के लिए एक हाथठेला को सजाया गया और लोगों से खिलौने संग्रह किए गए। पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक द्वारा भी नगर के लोगों से नगर के आंगनबाड़ी केन्दों के गरीब बच्चों के लिए खिलौने दान करने की अपील की गई। साथ ही आगनबाड़ियों को गोद लेने की भी अपील की गई। नगर के लोगों ने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने दान किए। खिलौने संग्रह के दौरान महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि किरण यादव, पर्यवेक्षक शशि सिंह, अशोक खरे, रामकुमारी नायक सहित महिला बाल विकास पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका मौजूद रहीं। इस दौरान पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा कि नगर और क्षेत्र के लिए विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। नगर में कालेज भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नल जल योजना, तहसील बाइपास रोड, कन्या शाला भवन के साथ-साथ नगर के हर मोहल्ले में आठ सामुदायिक भवन विधायक निधि से स्वीकृत किए गए। नगर में सीसी रोड, नाली निर्माण, पार्कों व सार्वजनिक शौचालय निर्माण के कार्य कराए गए। भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विधायक राकेश गिरी ने भी सभा को संबोधित किया। बाहर से आए कवि अनिल मिश्रा, तेजस्व जतारा, सुमित ओरछा, शम्भू शिखर हास्य कवि, पटना दिनेश देशी घी, हास्य कवि शाजापुर योगिता चौहान आगरा, अमित शुक्ला रीवा, देवेन्द राजस्थान, सोनम श्रीवास्तव इटावा ने अपनी-अपनी कविताएं प्रस्तुत कर समां बांधा। कविताएं सुनकर श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया। इस दौरान एसडीएम जतारा संजय जैन, तहसीलदार लिधौरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी देवेंद्र आर्य, रामचंद, आनंद तिवारी, देवी दयाल खर्द, आदेश सक्सेना, पवन भट्ट, सचिन, मंगल सिंह आदि भाजपा नेता नगर परिषद के कर्मचारियों नगर व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।