MP Police: छापा मारने गए सब इंस्पेक्टर से रिवाल्वर छीन ले गए बदमाश
टीकमगढ़ के वीरऊ गांव में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गई आबकारी टीम पर आरोपियों ने हमला किया। पत्थरबाजी और डंडों से हमला करने के बाद आरोपियों ने टीम से सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली। पांच कर्मचारी घायल हुए हैं, और सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Publish Date: Sat, 11 Jan 2025 07:47:53 PM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Jan 2025 07:56:11 PM (IST)
सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तारी की कोशिश।HighLights
- आबकारी टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला।
- पत्थरबाजी और डंडों से मारपीट, रिवाल्वर भी छीनी।
- 24 घंटे बाद भी आरोपित और रिवाल्वर बरामद नहीं ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, टीकमगढ़। दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में शुक्रवार की देर रात अवैध शराब बेचने की सूचना के बाद छापामार कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला हो गया। यहां आरोपितों ने टीम पर पत्थरबाजी करते हुए डंडों से मारपीट की।
आरोपियों ने आबकारी उपनिरीक्षक की सर्विस रिवाल्वर भी छीन ले गए। इस घटना में आबकारी टीम के उपनिरीक्षक सहित पांच कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि आबकारी टीम की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपित संतोष यादव, उसकी पत्नी और पिता के साथ ही जित्तू यादव, टिंकू यादव व अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कई पुलिसकर्मी घायल
हमले में आबकारी उपनिरीक्षक विजय सिंह चंदोल, आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, चालक देवेंद्र कुशवाहा घायल हो गए। टीम में शामिल दो अन्य आरक्षक वीरेंद्र विश्वकर्मा और महेंद्र राय को भी मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
वहीं, 24 घंटे बाद भी शनिवार की देर रात तक न तो आरोपित पकड़े जा सके हैं और न ही रिवाल्वर मिल सकी है।