टीकमगढ़। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। शहर ही नहीं गांव में भी प्रतिभाएं होती हैं। ग्राम हटा निवासी विपिन जैन ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का गौरव बढ़ाया है, जिले के थाना बुड़ेरा अन्तर्गत आने वाले ग्राम हटा के विपिन जैन (23) ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति, मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।
आईएएस परीक्षा में चयनित हुए विपिन जैन की रैंक यूपीएससी के रिजल्ट में 185वीं है। विपिन के पिता विमल कुमार जैन खरगापुर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ हैं तथा माता सरोज जैन वहीं हटा ग्राम के शासकीय प्राथमिक स्कूल में अध्यापिका हैं। विपिन ने प्राइमरी की पढ़ाई ग्राम हटा में की। कक्षा 6 से 12 तक नवोदय स्कूल कुण्डेश्वर में पढ़ाई की। इसके बाद ऑल इंडिया पीएमटी में सिलेक्शन हुआ। उन्होने इसी वर्ष एमबीबीएस पूरी की है। विपिन जैन की इच्छा समाज सेवा करने की रही है, इसी दिशा में वे आगे बढ़े और सफलता मिली। विपिन ने बताया कि वे समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति मदद करना चाहते हैं, और इसे वे पूरा करेंगे। अंतिम छोर पर खड़े गरीब व्यक्ति की मदद किया जाना ही समाज सेवा की सही सफलता है। उन्होंने कहा कि वे अपना कार्य ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा से ही करेंगे। हर कार्य को उत्कृष्ट ढंग से किया जाएगा।
यह दिया संदेश
विपिन ने जिले एवं बुंदेलखंड के छात्र-छात्राओं से भी अपेक्षा रखी कि वे भी समाज सेवा के मिशन के लिए मन लगाकर पढ़ें और मेहनत करें, उन्हें सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की समृद्धि व विकास के लिए अच्छे कार्य की जरूरत है। विपिन ने अपने माता-पिता, नवोदय स्कूल के प्राचार्य के.के. कटियार एवं परिजनों को इस सफलता का श्रेय दिया है। विपिन ने अपनी उपलब्धि से जिले का नाम रोशन किया है।