सिमराखास( नईदुनिया न्यूज )।
नजदीकी ग्राम पंचायत सकेरा में पानी की समस्या गहराने लगी है। ग्राम पंचायत में 15 वार्ड हैं जिनमें से कुछ मोहल्लों के नल खराब पड़े हुए हैं तो कुछ बिलकुल सूख चुके हैं। वहीं किसी भी कुएं में पानी नहीं है। लोगों को दो-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। सरपंच टैंकर से पानी लाकर सप्लाई कराई जा रही है। ग्राम सकेरा में पानी की टंकी का निर्माण दीपावली केसमय ही पर पूरा हो गया था, किंतु ठेकेदार ने न तो वहां पर किसी कर्मचारी को रखा कि वह गांव को पानी छोड़े और न टंकी को हैंडओवर किया। ग्रामवासियों ने बताया कि 6 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पानी की सप्लाई गांव में नहीं हुई है। लाइन डली हुई है पर अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है। टंकी में फुल पानी भरा भी रहता है, एक चौकीदार को रखा है जो कि बस वहां की देखरेख करता है, लेकिन पानी खोलने का अधिकार उसे भी नहीं है। गांव के हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि ठेकेदार को कॉल करते है तो उठाते नहीं है और ंअभी टंकी को ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं की गई है। साथ ही सरपंच ने कई बार ठेकेदार को फोन पर सूचित किया गया परन्तु उन्होंने अनसुना कर दिया। जिसके चलते ग्राम में आए दिन पानी की परेशानी होती है। लाखों की लागत से बनाई हुई टंकी केवल शोपीस बनकर रह गई है। हरिश्चंद्र यादव ने ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच से पानी की समस्या खत्म करने की मांग की गई है और साथ मे पीएचई विभाग एसडीओ विकासखंड पृथ्वीपुर से मांग की है कि पानी की सप्लाई शीघ्र शुरू की जाए।