Trains Cancelled: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें निरस्त, 14 का मार्ग परिवर्तित
उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 22 ट्रेनों को निरस्त और 14 को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। प्रमुख निरस्त ट्रेनों में बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस और मडगांव चंडीगढ़ संपर्क क्रांति शामिल हैं।
Publish Date: Wed, 04 Sep 2024 10:14:20 PM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Sep 2024 10:37:21 PM (IST)
पलवल स्टेशन पर ब्लॉकHighLights
- पलवल स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य
- 22 ट्रेनें निरस्त, 14 का मार्ग किया परिवर्तित
- बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी निरस्त
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन: उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर ब्लॉक लिया गया है। नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण ब्लॉक से रेल यातायात पर असर पड़ रहा है। इस कारण 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा 14 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इस कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यह प्रमुख ट्रेनें रहेगी निरस्त
- 6 एवं 13 सितंबर को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12247 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
- 7 एवं 14 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12248 निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।
- 10, 11, 17 एवं 18 सितंबर को मडगांव से चलने वाली गाड़ी संख्या 12449 मडगांव चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
- 7, 9, 14 एवं 16 सितंबर को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़ मडगांव संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
- 8, 11 एवं 15 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
- 9, 12 एवं 16 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12908 निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।
![naidunia_image]()
- 5, 7, 10, 12 एवं 14 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12909 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एकसप्रेस।
- 6, 8, 11, 13 एवं 15 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12910 निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।
- 9 एवं 16 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
- 7 एवं 14 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
- 4 से 16 सितंबर तक डा. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डा. आम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस।
![naidunia_image]()