उज्जैन। इंदौर सहित अन्य रूटों की बसें देवासगेट की बजाए नानाखेड़ा स्टैंड से चलाने के फैसले पर शनिवार को दिनभर गहमागहमी रही। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि रविवार से हर हाल में बसें नानाखेड़ा से ही चलाएंगे। दिनभर विरोध और समर्थन के बीच देर शाम बस ऑपरेटरों ने फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। ऑपरेटरों का कहना है कि निर्णय वापस न लेने तक हड़ताल जारी रहेगी। इधर, भाजपा के भीतर ही एक धड़ा समर्थन में तो दूसरा खिलाफ सामने आया है।
स्टैंड शिफ्टिंग के मद्देनजर शनिवार को नानाखेड़ा बस स्टैंड पर जनप्रतिनिधि और अफसरों की आवाजाही रही। स्टैंड पर साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का काम होता रहा। इधर ट्रैफिक पुलिस ने बस ऑपेरटरों से बातचीत की और उन्हें नानाखेड़ा से बसें चलाने के निर्देश दिए। अफसरों ने स्पष्ट किया कि ऑपरेटरों द्वारा मनमानी करने पर सख्ती से आदेश का पालन कराएंगे। गौरतलब है कि गत दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। उज्जैन से बड़नगर, आगर रूट पर चलने वाली बसें देवासगेट से ही संचालित होंगी।
दोनों क्षेत्र के लोग चाहते बसें हमारे यहां से चलें
व्यापारी मिले मंत्री-विधायक से
नानाखेड़ा बस स्टैंड क्षेत्र के व्यापारियों ने बस स्टैंड शिफ्टिंग के पक्ष में भाजपा कार्यालय पर मंत्री पारस जैन, दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव, नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी को बताया कि पिछले सिंहस्थ में नानाखेड़ा बस स्टैंड शुरू हुआ था लेकिन अभी तक यहां से बसों का संचालन प्रारंभ नहीं हो पाया है। पहले भी इस मामले में राजनीति हुई थी और पुन: बस स्टैंड को नानाखेड़ा लाने के विरोध में राजनीति हो रही है।
इधर, उग्र आंदोलन की चेतावनी
देवासगेट से बस शिफ्टिंग के विरोध में लोकल ऑपरेटर, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि सहित पुराने शहर के लोगों ने मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस नेत्री माया त्रिवेदी ने जनता के साथ सड़क पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों का कहना है कि नगर के मुख्य धार्मिक, व्यावसायिक स्थल व रेलवे स्टेशन देवासगेट से समीप हंै। इस कारण यहां से आवागमन आसान है। बसें यहीं से चलाई जानी चाहिए। विरोध में रविवार को क्षेत्र की दुकानें बंद रखने का निर्णय भी लिया गया है।
भाजपा दो खेमे में बंटी
बस स्टैंड पर उत्तर-दक्षिण विधानसभा की लड़ाई सामने आई है। बताया जाता है कि मंत्री समर्थक नहीं चाहते कि स्टैंड शिफ्ट किया जाए। इधर, दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव नानाखेड़ा से बसें चलाने पर जोर दे रहे हैं। पार्टी इस पर दो खेमों में बंट गई है। पुराने शहर के भाजपा पार्षदों ने मंत्री से मुलाकात कर कहा कि बसें देवासगेट से ही चलाएं। नानाखेड़ा से चलाने पर लोगों को परेशानी होगी। वहीं नए शहर के कुछ पार्षद नानखेड़ा के पक्ष में हैं। मसले को लेकर शनिवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक भी हुई। नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी ने कहा कि पार्टी नानाखेड़ा से ही बसें चलाने के पक्ष में है। जो कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं, वह उनका व्यक्तिगत मत हो सकता है।
ऑपरेटरों ने की नारेबाजी
बस ऑपरेटरों ने देर शाम देवासगेट बस स्टैंड पर नारेबाजी की। ऑपरेटर रवि शुक्ला, बंटी भदौरिया, जॉनी गुरु ने बताया कि प्रशासन का फैसला गलत है। इसे वापस न लेने तक उज्जैन से सभी रूट की बसों का संचालन बंद रखा जाएगा।
सिटी बसें चलेंगी
प्रशासन ने देर रात तक बसें बंद रहने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। हालांकि सिटी बसें चालू रहेंगी। ट्रेनों पर भी दबाव रहेगा।
छह माह के लिए हरिफाटक ब्रिज भी बंद
चौड़ीकरण व अन्य कार्यों को लेकर आज से हरिफाटक ओवरब्रिज की इंदौरगेट की ओर की शाखा पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा। इस कारण अन्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। उज्जैन होकर आगर जाने वाली बसों का रूट भी बदला गया है। बसें नानाखेड़ा से भरतपुरी, एमआर 2, सेंट पॉल स्कूल होकर आगर नाका पहुंचेगी। लोक निर्माण विभाग के अफसरों के अनुसार ब्रिज का काम पूरा होने में कम से कम छह माह का वक्त लगेगा।
किसका क्या कहना
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जो निर्णय लिया था, उसका हर हाल में पालन कराएंगे। ऑपरेटरों को नानाखेड़ा से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं।
कवींद्र कियावत, कलेक्टर
बस ऑपरेटरों को रविवार से नानाखेड़ा से बसें संचालित करने के निर्देश दे दिए हैं। नहीं मानने पर सख्ती से पालन करवाया जाएगा।
-विजय डेविड, एएसपी, ट्रैफिक