महाकाल मंदिर के पुजारियों की आपत्ति पर बादशाह ने मांगी माफी, बदले सनक गाने के बोल
Badshah Song Controversy: बादशाह ने लिखा, मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 24 Apr 2023 11:28:21 AM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Apr 2023 08:17:16 AM (IST)
Badshah apologises for his song SanakBadshah Song Controversy: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रसिद्ध गायक बादशाह ने सनक गाने पर उठे विवाद के बाद माफी मांग ली है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा कि मैं विनम्रता पूर्वक उन लोगों से क्षमा मांगता हूं, जिन्हें जाने अनजाने चोट पहुंची है। थोड़ा धैर्य रखें, समय लगेगा गाने में बदलाव किया जा रहा है।बता दें रैपर बादशाह ने सनक एलबम के गाने में अभद्र शब्दों का उपयोग करते हुए भगवान शिव का नाम लिया था। महाकाल मंदिर के पुजारी व अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष पं.महेश पुजारी व क्रांतिकारी संत परमहंस डा. अवधेशपुरी महाराज ने इस पर आपत्ति ली थी।
![naidunia_image]()
संत और पुजारियों ने इस गाने को सनातन धर्म का अपमान बताते हुए हिंदू धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया था। उन्होंने गायक बादशाह से माफी मांगने तथा गाने से भगवान शिव का नाम हटाने की बात कही थी।
इसके बाद बादशाह ने सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर सभी से माफी मांगी तथा गाने में संशोधन का आश्वासन भी दिया। मामले में पं.महेश पुजारी ने कहा कि हमें खुशी है गायक ने हमारी बात को मानते हुए माफी मांग ली है। हम उन्हें साधुवाद देते हैं तथा यह अपेक्षा करते हैं कि उनके द्वारा भविष्य में सनातन धर्म को चोट नहीं पहुंचाई जाएगी।