उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उज्जैन में प्रशासन-पुलिस की कार्रवाई और सख्त होती जा रही है। शनिवार और रविवार को जिले में मास्क नहीं पहनने व रात 10 बजे दुकान बंद नहीं करने पर 140 लोगों पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा लोगों 40 लोगों को अस्थायी जेल भेजा तथा 261 लोगों से करीब 56 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अब इस तरह की कार्रवाई रोजाना की जाएगी।
एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों बाद मास्क पहनकर घरों से निकलना अनिवार्य कर दिया गया है। पुलिस शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह चेकिंग कर रही है। मास्क नहीं पहनने वालों को अस्थाई जेल भेजा जा रहा है। शनिवार व रविवार को 40 लोगों को बीएड कालेज में बनी अस्थाई जजेल भेजा गया था। वहीं दो दिनों में 261 लोगों से 56 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।
दो दिनों के दौरान पुलिस ने सख्ती करते हुए मास्क नहीं पहनने वालों व देर रात तक दुकानें खुली रखने वाले 140 लोगों पर कार्रवाई की है। शनिवार को 80 तथा रविवार को 60 लोगों पर कार्रवाई की गई है। इन पर कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं करने पर धारा 188 तथा महामारी अधिनियम की धारा 269 के तहत केस दर्ज किए गए है।
सोमवार से 107 केंद्रों पर होगा टीकाकरण
इधर जिले में टीकाकरण भी रफ्तार पकड़ चुका है। सीएमएचओ डा. महावीर खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार से ग्रामीण क्षेत्र में 49 नए वैक्सीनशन सेंटर्स पर कोरोना वेक्सीन लगाई जाएगी। पूर्व में 59 सेंटर्स पर टीकाकरण किया जा रहा है। अब जिले में कुल 107 टीकाकरण सेंटर हो गए है । इन केंद्रों पर मंगलवार, शुक्रवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है।
इन 49 नए केंद्रों पर लगेंगे टीके
सोमवार से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 49 नए टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। इनमें बडतनगर में ग्राम आमला, असावता , पलदुना ,खरसोद खुर्द ,चिरोला कला, नवादा, पीपलू, नरसिंगा घटिया, बेरछा, भैंसोला, चिरोला, घिनोदा केसरिया, लेकोडा अंजना व पतलासी महिदपुर में निपानिया राजू , डूंगर खेड़ा,नारायणा, शक्कर खेड़ी ,खेड़ा कासोन, घोंसला उज्जैन तहसील में पिपलोदा द्वारकाधीश, बमोरा, तालोद, राघोपिपलिया, हरसोदन, लेकोडा, भैसोंदा, सूरजनवासा, तराना तहसील में डेलची, भडसिंबा, दुबली, कतवारिया, खामली, दुधली , डाबड़ा राजपूत, गोदड़ी, सुमराखेड़ा, कचनारिया, तराना शहर में पाटीदार अस्पताल टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।