Cyclone Biparjoy Cancelled Trains: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अरब सागर में उठने वाले चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस तथा बुधवार को गाड़ी संख्या 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा आठ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया है।
- गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस, राजकोट से चलेगी तथा वेरावल से राजकोट से वेरावल के मध्य निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस, जबलपुर से 13 से 14 जून तक चलने वाली राजकोट स्टेशन तक जाएगी तथा राजकोट से वेरावल के बीच निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर- वेरावल एक्सप्रेस, जबलपुर से 12 जून तक चलने वाली राजकोट स्टेशन तक जाएगी तथा राजकोट से वेरावल के बीच निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालिमार एक्सप्रेस भुज से 13 जून को चलने वाली अहमदाबाद से चलेगी तथा भुज से अहमदाबाद से भुज के मध्य निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस 14 जून को ओखा से चलने वाली हापा से चलेगी तथा हापा से ओखा के मध्य निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22969 ओखा-बनारस सिटी एक्सप्रेस 15 जून को ओखा से चलने वाली राजकोट से चलेगी तथा राजकोट से ओखा के मध्य निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस गुवाहाटी से 12 जून को चली अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
- गाड़ी संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 16 जून को ओखा से चलने वाली अहमदाबाद से चलेगी तथा ओखा से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर से चलने वाली नो जोड़ी ट्रेनों में स्थाई रूप से थर्ड एसी इकोनामी कोच लगा रहा है। - गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से थर्ड एसी श्रेणी के दो कोच लगेंगे। 12913 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से तथा ट्रेन क्रमांक 12914 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से थर्ड एसी के दो कोच लगेंगे।
ट्रेन संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से थर्ड एसी श्रेणी के दो कोच लगेंगे। 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस में 18 से थर्ड एसी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
22941 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 22942 उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर से थर्ड एसी श्रेणी के दो कोच लगेंगे। 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस में 17 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में 19 थर्ड एसी के दो कोच लगेंगे।
19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस में 17 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस में 19 अक्टूबर थर्ड एसी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 19 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर थर्ड एसी श्रेणी के दो कोच लगेंगे। 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस में 21 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से थर्ड एसी श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे।