Fire in Mahakal Temple: उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप
उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग गेट नंबर एक के पास स्थित फैसिलिटी सेंटर के ऊपर रखे सामान में लगी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। घटना के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया, उन्हें इस ओर आने से रोक दिया गया था।
Publish Date: Mon, 05 May 2025 01:04:29 PM (IST)
Updated Date: Mon, 05 May 2025 01:20:35 PM (IST)
महाकाल मंदिर परिसर में आग के बाद उठता हुआ धुआं।HighLights
- महाकाल मंदिर परिसर में आग लगने से मचा हड़कंप।
- फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
- कलेक्टर और एसपी भी सूचना मिलते ही वहां पहुंचे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन(Ujjain News)। महाकाल मंदिर परिसर में सोमवार सुबह आग लगने से श्रद्धलुओं में हड़कंप मच गया। मंदिर के गेट नंबर 1 अवंतिका गेट के नियंत्रण कक्ष के ऊपर सोलर पैनल के कंट्रोल और बैटरी में आग लगी। यह महाकाल मंदिर की छत पर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग से वहां सामान जलकर खाक हो गया।
घटना के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने से रोक दिया गया था। आग पर काबू पाने के बाद महाकाल मंदिर के गेट को फिर से खोल दिया गया है। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि नियंत्रण कक्ष की छत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरी में आग लग गई थी।
आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर रोशन सिंह भी मौक पर पहुंच गए थे।
जिस जगह आग लगी वो श्रीमहाकाल महालोक के बहुत नजदीक है और यहां रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किंट से लगी है। आग से निकलने वाला धुआं आसमान में बहुत दूर से दिखाई दे रहा था।