
Fire in Ujjain: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीरो पाइंट ब्रिज के समीप रेलवे के गोदाम में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। गोदाम (Ujjain Railway Warehouse) से धुआं निकलते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इसके अलावा शनिवार तड़के ही कोयले से भरी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई थी। इसे भी मक्सी रोड पर बिजली कंपनी के कार्यालय के पीछे खड़ाकर फायर ब्रिगेड ने बुझाया था।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मक्सी (Maksi) रोड पर बिजली कंपनी के कार्यालय व जीरो पाइंट ब्रिज के समीप वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर रेल पथ का गोदाम बना हुआ है। यहां रेलवे के फिटिंग से संबंधित रबर का सामान रखा हुआ था। शनिवार सुबह लोगों ने गोदाम से काफी धुआं निकलते हुए देखा था। जिस पर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी।
मौके पर माधवनगर पुलिस, आरपीएफ (Ujjain RPF), जीआरपी तथा फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचे थे। दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रबर का सामान होने के कारण गोदाम में काफी तेजी से आग फैली और वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि आग आसपास के कार्यालयों तक नहीं पहुंची। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
इसी प्रकार शनिवार तड़के करीब चार बजे एक कोयले से भरी मालगाड़ी के एक वैगन से धुआं निकल रहा था। रेल कर्मचारियों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी थी। मालगाड़ी को जीरो पाइंट ब्रिज के समीप खड़ा कर दिया गया था। यहां फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने वैगन में लगी आग को बुझाया। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में कोयले से भरी मालगाड़ी में कई बार पहिए से निकलने वाली चिंगारी से आग लग जाती है।