उज्जैन से लापता आठवीं कक्षा की चार छात्राएं बीना स्टेशन पर मिलीं
UJjain News: उज्जैन से लापता आठवीं कक्षा की चार छात्राएं बीना स्टेशन पर मिली हैं, उन्हें वापस लाया जा रहा है। बुधवार को लोटी स्कूल में पढ़ने वाली चार छात्राएं स्कूल आने के बाद एकाएक लापता हो गईं थी।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 20 Oct 2022 08:53:51 AM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Oct 2022 11:26:18 AM (IST)
उज्जैन। उज्जैन से लापता आठवीं कक्षा की चार छात्राएं बीना स्टेशन पर मिली हैं, उन्हें वापस लाया जा रहा है। बुधवार को लोटी स्कूल में पढ़ने वाली चार छात्राएं स्कूल आने के बाद एकाएक लापता हो गईं थी। चारों छात्राओं के गायब होने से हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ पुलिस ने स्कूल के आसपास के क्षेत्र लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें छात्राएं ट्रेन में बैठकर कहीं जाना सामने आया। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि लोकमान्य तिलक में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली चार छात्राओं को उनके परिवार के लोगों ने बुधवार सुबह स्कूल छोड़ा था। सभी छात्राओं के स्वजन उन्हें वापस लेने आए तो वह नहीं मिली। इस पर उनकी तलाश शुरू की गई। मामले की सूचना नीलगंगा पुलिस को दी गई।
पुलिस ने स्कूल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो पता चला कि चारों छात्राएं एक ही दो पहिया वाहन पर बैठकर गई थी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले। सूत्रों का कहना है कि छात्राएं स्टेशन पर नजर आई है। आशंका है कि छात्राएं किसी ट्रेन में बैठकर कहीं गई है।