Ujjain GRP News: ट्रेनों में चोरी करने वाले बदमाशों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
ट्रेनों में चोरी करने वाले पुणे के बदमाशों की गैंग के चार बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 14 May 2022 12:49:26 AM (IST)
Updated Date: Sat, 14 May 2022 12:21:28 PM (IST)

Ujjain GRP News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेनों में चोरी करने वाले पुणे के बदमाशों की गैंग के चार बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से करीब 60 हजार रुपये की कीमत के आभूषण व नकदी बरामद की है। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस सभी को लेकर पुणे जाकर जांच करेगी।
पुलिस ने बताया कि 2 मई को चेन्नाई-जयपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दीपक मेहता निवासी नागपुर की पत्नी का अज्ञात बदमाश ने ट्रेन से पर्स चोरी कर लिया था। पर्स में सोने-चांदी के जेवरात व 35 हजार रुपये नकद रखे हुए थे। मामले में जीआरपी को शिकायत की गई थी। जीआरपी ने शुक्रवार को ट्रेनों में चोरी करने वाले विक्कू उर्फ रामचंद्र, किरण वाणी, किशोर परमार, धीरज वाणी सभी निवासी पुणे को गिरफ्तार किया गया था। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 60 हजार रुपये कीमत के जेवरात व नकदी बरामद किए थे। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस आरोपितों लेकर पुणे जाएगी।
महिला ने शिप्रा नदी में कूदकर की खुदकुशीः भैरवगढ़ निवासी एक महिला ने शुक्रवार दोपहर भैरवगढ़ पुल से शिप्रा नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। भैरवगढ़ पुलिस ने बताया कि सपना मालवीय उम्र 25 वर्ष निवासी भैरवगढ़ ने शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते भैरवगढ़ पुल से शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस व गोताखारों ने महिला का शव नदी से निकाला। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है। मामले की जांच की जा रही है।