उज्जैन। पश्चिम-रेलवे रतलाम मंडल इंदौर से चलने वाली इंदौर-चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो बार चलेगी। सांसद अनिल फिरोजिया लंबे समय से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 4 अगस्त, से सप्ताह में प्रति गुरुवार एवं शुक्रवार को चलेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस, 5 अगस्त से प्रति शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। वहीं ट्रेन के ठहराव, आगमन व प्रस्थान समय तथा कोच कंपोजिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उज्जैन। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत उज्जैन जिले से माह अगस्त एवं सितंबर 2023 में प्रस्तावित जगन्नाथपुरी, हरिद्वार, अमृतसर, द्वारकापुरी यात्रा हेतु इच्छुक एवं पात्र नागरिक आवेदन कर सकते हैं। जगन्नाथपूरी तीर्थ यात्रा 16 अगस्त को, हरिद्वार तीर्थ यात्रा 24 अगस्त, अमृतसर तीर्थ यात्रा 31 अगस्त, द्वारकापुरी तीर्थ यात्रा 14 सितंबर को प्रस्थान करेगी।
इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर दो प्रतियों में नगर पालिक निगम उज्जैन के कार्यालय नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के कक्ष क्रमांक 214 में जमा करा सकते हैं। प्राप्त आवेदन का लाटरी से चयन किया जाएगा।