
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन(Indore Ujjain New Four Lane)। धर्मनगरी उज्जैन से व्यावसायिक नगरी इंदौर की पहुंच आसान बनाने को प्रदेश सरकार 950 करोड़ रुपये खर्च कर एक नया फोरलेन सड़क मार्ग बनाने जा रही है। ये मार्ग उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर मार्ग से जुड़कर चंद्रावतीगंज, अजनोद, खजूरिया, हातोद, गांधी नगर के रास्ते इंदौर एयरपोर्ट तक बनेगा।
कुल लंबाई 65 किलोमीटर होगी। दावा है कि फोरलेन निर्माण के बाद कार-बाइक से उज्जैन-इंदौर की दूरी 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। ये मार्ग इंदौर में सुपर कारिडोर से सीधे कनेक्ट होगा। यानी यात्री इंदौर एयरपोर्ट से बायपास फोरलेन सड़क मार्ग से चलकर सीधे महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होने से सड़क मार्ग पर यातायात सुगम और सुरक्षित होगा।
प्रस्तावित मार्ग से जुड़े गांवों में भी तरक्की की राह खुलेगी। फिलहाल मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) प्रोजेक्ट की विस्तृत कार्य योजना यानी डीपीआर बना रहा है। उम्मीद है अगली कैबिनेट मीटिंग में डीपीआर प्रस्तुत हुई तो इसी वर्ष निविदा प्रक्रिया पूरी कर अगले वर्ष धरातल पर निर्माण शुरू हो जाएगा।
वर्तमान में उज्जैन-इंदौर पहुंच के लिए एक फोरलेन सड़क पहले से उपलब्ध है। ये मार्ग महाकाल चौराहे और नानाखेड़ा चौराहे से निनोरा, पंथपिपलई, किठोदा, बड़ादिया खान, कायस्थ खेड़ी, सांवेर, तराना, राजोदा, धरमपुरी गांव होकर इंदौर में अरबिंदो अस्पताल चौराहे पर जाकर जुड़ता है।
एक दशक पहले इस मार्ग को सरकार ने टूलेन से फोरलेन में तब्दील किया था। इस मार्ग से इंदौर की दूरी 54 किलोमीटर है। इसे पाटने में औसत 40 से 45 मिनट का समय लगता है। सरकार इसे अब 735 करोड़ रुपये खर्च कर सिक्सलेन में तब्दील करवा रही है।
एमपीआरडीसी के कार्य आदेश पर उदयपुर की रवि इन्फ्राबिल्ड कंपनी ने धरातल पर फाउंडेशन वर्क असेसमेंट के लिए मिट्टी परीक्षण का काम शुरू कर दिया है। योजना अनुरूप सिक्सलेन सड़क 15 साल के ऑपरेशन-मैंटेनेंस के साथ उज्जैन में स्थित हरिफाटक पुल से इंदौर में स्थित अरविंदो अस्पताल के सामने तक बनाई जाएगी।
निर्माण हाईब्रिड वार्षिकी पद्धति से पेव्ड शोल्डर के साथ होगा। मुख्य सड़क डामर की और आबादी क्षेत्र में एप्रोच रोड सीमेंट-कांक्रीट की बनाई जाएगी। इस मार्ग का भूमि पूजन 18-19 सितंबर को उज्जैन आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों कराए जाने की तैयारी है।
मार्ग से जुड़ी जमीन पर स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, होटल, गोदाम, पेट्रोल पंप, माल आदि खोलने को कई लोगों ने अभी से जमीन आरक्षित कर ली है। मालूम हो कि इस फोरलेन सड़क की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छह महीने पहले कार्यक्रम में की थी।