Indore Ujjain Road: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। मंत्रिमंडल से उज्जैन- इंदौर फोरलेन सड़क मार्ग को सिक्स लेन में बदलने की मंजूरी मिलने के बाद सड़क विकास निगम निविदा आमंत्रित करने जा रही है। कहा गया है कि तीन माह में ठेकेदार का चयन कर दो वर्ष में 48.90 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग बनवाया जाएगा। मार्ग में सड़क सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे और सभी जंक्शन का सुधार कराया जाएगा।
15 साल के आपरेशन-मेंटेनेंस के साथ सड़क निर्माण के लिए 1692 करोड़ रुपये की विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) बनाई गई है, जिसके क्रियान्वयन से निश्चिततौर पर उज्जैन के विकास में पंख लगेंगे। आवागमन सुलभ होगा। इंदौर-उज्जैन की दूरी मात्र 40 मिनट में तय हो जाएगी।
मालूम हो कि स्टेट हाइवे नंबर- 59, इंदौर-उज्जैन रोड पर यातायात के बढ़ते दबाव और महाकुंभ सिंहस्थ- 2028 की स्थिति को ध्यान में रख सड़क विकास निगम ने इस मार्ग को सिक्स लेन में बदलने के लिए भोपाल की आइकान कंसल्टिंग फर्म से डीपीआर बनवाई थी।
डेढ़ महीने पहले ये डीपीआर मंत्रालय भिजवाई थी। इसे दो स प्ताह पहले महकमे के मंत्री राकेश सिंह ने देखा, समझा था। प्रमुख सचिव डीपी आहुजा, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया से कहा था कि वित्तीय स्वीकृति मिलते ही डीपीआर मंत्री मंडल के समक्ष मंजूरी के लिए रखें। इसी कड़ी में सोमवार को परियोजना मंत्रीमंडल से स्वीकृत हुई।
योजना अंतर्गत सिक्स लेन सड़क इंदौर में स्थित अरविंदो अस्पताल के सामने से उज्जैन में स्थित हरिफाटक पुल तक बनाई जाएगी। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए 1.35 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जमीन अधिग्रहण पर 21 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मुख्य सड़क डामर की बनाने, आबादी क्षेत्र में क्षेत्रीय रहवासियों के सुरक्षित आवागमन के लिए अलग से सीमेंट-कांक्रीट की एप्रोच रोड बनाने, मार्ग में 8 फ्लायर ओवर, 70 कलवर्ट बाक्स बनाने, सड़क सुरक्षा के उपाय करने पर लगभग 988 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रोड प्लान इस तरह से किया है कि दुर्घटना की गुंजाइश शून्य हो।
बीते वर्ष 2023 सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना उज्जैन-इंदौर रोड पर ही हुई। यातायात पुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक 226 दुर्घटना में 210 लोग घायल हुए और 22 की मृत्यु हुई। इस मार्ग के बाद सर्वाधिक दुर्घटना 95 किलोमीटर लंबे उज्जैन-जावरा टूलेन सड़क मार्ग पर हुई है।
इस मार्ग को फोरलेन में तब्दिल करने के लिए निगम डीपीआर बनवा रहा है। विशेष बात ये है कि इसी साल टूलेन से फोरलेन में तब्दिल हुए आगर रोड और देवास रोड पर भी हादसे हुए हैं। मक्सी रोड को भी फोरलेन में तब्दिल करने की योजना बन रही है।बाक्स
उज्जैन में साल 2028 में लगने वाले महाकुंभ सिंहस्थ में 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान शासन-प्रशासन ने लगाया है। कहा है कि सर्वाधिक लोग इंदौर रोड के रास्ते ही आते हैं। इसलिए इस रोड को सिक्सलेन में तब्दिल किया ही जाना चाहिए।
इससे यातायात का दबाव तो कम होगा ही लोग कम समय में बिना किसी बाधा के सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। आवश्यकता आउटर रिंग रोड़ बनाने की भी है। ऐसा रिंग रोड जिसमें राजस्थान जाने वाले यात्री शहर में घूसे बिना ही सीधे झालावाड़ रोड के रास्ते राजस्थान जा सके।