जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन जंगल में रुकी, 10 लाख के आभूषण व नकदी ले भागे बदमाश
जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन में कोटा और दरा स्टेशन के कोच में घुसकर दो बदमाश आभूषण व नगदी से भरा पर्स चुरा ले गए।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 27 Jun 2021 11:55:49 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Jun 2021 11:55:49 PM (IST)

नागदा जं.। जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन में कोटा और दरा स्टेशन के कोच में घुसकर दो बदमाश आभूषण व नगदी से भरा पर्स चुरा ले गए। महिला के पति ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भाग निकले। आरपीएफ और जीआरपी नागदा की संयुक्त टीम ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जीरो पर कायमी पर कोटा भेजा।
जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन क्रमांक (09713) के एस-2 कोच की सीट 45 पर रविवार की सुबह यात्रा कर रही महिला शालिनी पति श्रीकांत अग्रवाल निवासी जयपुर के पर्स से आभूषण, मोबाइल सहित 10 लाख रुपये चोरी हो गए। ट्रेन नागदा स्टेशन पर पहुंचने पर महिला शालिनी ने शिकायत दर्ज कराई। शालिनी ने जीआरपी और आरपीएफ को बताया कि दरा स्टेशन के समीप जंगल में ट्रेन र्स्कने पर दो दुबले पतले व्यक्ति आए और पर्स चोरी कर भागने लगे। पति श्रीकांत अग्रवाल ने पीछा किया लेकिन गिट्टी के कारण गिर गए। जिन्हें रामगंज मंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार दिया गया। ट्रेन में सर्चिंग करने के दौरान पर्स कोच के बाथरूम में मिला, जिसमें आभूषण, रुपये एवं मोबाइल नहीं थे। ट्रेन के सुबह नागदा स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ एसआइ अंसार हुसैन, एएसआइ प्रेमप्रकाश शर्मा और जीआरपी एएसआइ जीपी चौधरी की संयुक्त टीम ने कोच नंबर एच-2 की सीट नंबर 45-46 पर जाकर जांच की। जीआरपी नागदा ने जीरो पर संबंधित जीआरपी थाना कोटा को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा।
इनका कहना
जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन में चोरी के मामले में शून्य पर कायमी कर कोटा जीआरपी को सौंपा। -एच किंडो, प्रभारी-जीआरपी नागदा
दरा स्टेशन के समीप जंगल में ट्रेन रुकने के दौरान चोरी की शिकायत मिली है। ट्रेन के नागदा स्टेशन पर पहुंचने पर मामला संज्ञान में लिया।
-अवधेशकुमार दुबे, टीआइ -आरपीएफ नागदा