राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को ग्राम पंचायत नलवा जिला उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के हितग्राहियों के खातों में जुलाई माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। यह 26वीं किस्त होगी।
एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उज्जैन के कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं हितलाभ का वितरण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख की राशि खातों अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।
मुख्यमंत्री कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के 152 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं मछुआरों को हितलाभ का भी वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में 12 जुलाई को कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन आयोजित होगा। मुख्यमंत्री, 164 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में 22.65 करोड़ रुपये के 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक अंडर वाटर टनल एवं एक्वा पार्क, और 91.80 करोड़ से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केज मत्स्य पालन योजना का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे।
सीएम 430 मोटरसाइकिल विद आईस बॉक्स, 100 यूनिट्स, 396 केज एवं फीडमील हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले मछुआरों और मत्स्य समितियों को सम्मानित किया जाएगा। 9.63 करोड़ के डेफर्ड वेजेस का सिंगल क्लिक अंतरण कर, रायल्टी चेक भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम से मत्स्य व्यवसाय को नई गति मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।