Indian Railway: नागदा-रतलाम सेक्शन के बीच ओएचई तार टूटा, चार ट्रेनें निरस्त
Indian Railway: दो घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे कर्मचारियों ने किया सुधार, 11 ट्रेनों को देरी से रवाना किया गया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 10 Aug 2022 10:46:33 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Aug 2022 03:12:22 PM (IST)

Indian Railway: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नागदा-रतलाम सेक्शन के बीच बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) वायर टूट गया। इससे इस सेक्शन पर ट्रेन यातायात ठप हो गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल किया गया। वायर टूटने के कारण चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया तथा 11 ट्रेनें देरी से चली।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नागदा-रतलाम सेक्शन पर रूनखेड़ा व बांगरोद के बीच ओएचई वायर टूट गया था। इससे बिजली की सप्लाय बंद होने से रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने अप लाइन शुरू की। इसके करीब एक घंटे बाद डाउन लाइन को शुरू किया गया। वायर टूटने के कारण रतलाम-नागदा पैसेंजर, नागदा-रतलाम पैसेंजर, कोटा-रतलाम पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा दाहोद-भोपाल पैसेंजर को रतलाम में ही शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों तत्काल सुधार कार्य कर दिया, जिससे समय पर यातायात बहाल किया जा सका।
यह ट्रेनें चली देरी से
ओएचई वायर टूटने के कारण बुधवार को मुंबई से हिसार जाने वाली हिसार दुरंतो, अवध एक्सप्रेस, बांद्रा-उदयपुर एक्सप्रेस, बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस, गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, भावनगर से आसानसोल जाने वाली पारसनाथ एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन दो से तीन घंटे की देरी से रवाना की गई।