Mandsaur Crime News: किसान के कुएं से लिया था पानी, बिल भुगतान के बदले मांगी 5 हजार रुपये रिश्वत
Mandsaur Crime News:नगर परिषद नगरी के प्रभारी शोभाराम परमार ₹5000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।लोकायुक्त संगठन उज्जैन ने पकड़ा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 17 Sep 2021 01:00:57 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Sep 2021 04:46:17 PM (IST)

Mandsaur Crime News:मंदसौर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। लोकायुक्त संगठन उज्जैन की टीम ने नगरी नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ शोभाराम परमार को 5000 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार किसान कन्हैयालाल पुत्र पन्नालाल धाकड़ निवासी नगरी ने 15 सितंबर को लोकायुक्त संगठन उज्जैन में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह चौहान से शिकायत की थी कि नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर द्वारा गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होने से विज्ञप्ति जारी कर टेंडर बुलाया गया था। किसान द्वारा टेंडर भरने पर नगर परिषद नगरी द्वारा कार्य आदेश जारी कर प्रतिदिन मोटर चालू कर पानी सप्लाय करने का पत्र प्राप्त हुआ था।
अपने कुएं से पानी सप्लाय करने के कार्य हेतु नगर परिषद द्वारा 15000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से चार घंटे पानी ट्यूबवेल से देने के लिए भुगतान करने का एग्रीमेंट कराया था।
परिषद ने फरवरी से जून तक 15000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान कर दिया था। जुलाई में 15 दिनों का बकाया 7500 रुपये भुगतान करने के लिए सीएमओ शोभाराम परमार 5000 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त टीम ने 5000 रुपये देकर शुक्रवार सुबह किसान को सीएमओ के मकान पर भेजा। जहां लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम में निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव, आरक्षक शिवकुमार शर्मा, आरक्षक विशाल रेशमिया, आरक्षक अनिल अटोलिया, आरक्षक श्यामसुंदर शर्मा शामिल थे