नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। मंगलवार को नागदा निवासी साहिल नामक युवक एक हिंदू युवती को गायत्री रेस्टोरेंट (घिनोदा रोड) के कमरे में लेकर पहुंचा। जैसे ही इस बात की खबर हिंदूवादी संगठनों को लगी, उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और होटल संचालक व युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूचना पर एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे और थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर तनाव को संभाला और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर हिंदूवादी संगठन के सदस्य शांत हुए।
खाचरोद-जावरा स्टेट हाईवे के मध्य गांव घिनोदा रोड पर गायत्री रेस्टोरेंट के कमरे में एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती को लेकर पहुंचा। पर हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर युवक सहित होटल संचालक पर कार्रवाई की मांग की।
बता दें गायत्री रेस्टोरेंट में लव जिहाद के मामले पूर्व भी हो चुके हैं। मंगलवार दोपहर को नागदा निवासी साहिल अपने साथ एक हिंदू युवती को गायत्री रेस्टोरेंट में लेकर आया। इसकी सूचना जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को लगी, उन्होंने रेस्टोरेंट में पहुंचकर होटल संचालक से पूछताछ की। संचालक द्वारा सही जानकारी नहीं देने पर संगठन के सदस्यों द्वारा होटल की तलाशी ली गई तो कमरे में साहिल के साथ हिंदू युवती को पकड़ा।
खबर लगते ही मौके पर SDPO आकांक्षा बिछोटे, थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया दलबल के साथ पहुंचे और हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों को समझाइश देकर होटल संचालक व युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर हिंदूवादी संगठन के सदस्य शांत हुए।
धनसिंह नलवाया का कहना है कि मामले की जांच जारी है। गायत्री रेस्टोरेंट गांव मोकड़ी निवासी राजेंद्र गुर्जर का है। झिरनिया निवासी यूसुफ रेस्टोरेंट को चला रहा है। रेस्टोरेंट में साहिल नामक युवक हिंदू युवती के साथ पाया गया। होटल संचालक व मालिक की भूमिका की भी जांच होगी। सभी के विरुद्ध प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।