उज्जैन। महाकाल मंदिर में प्रबंध समिति ने कोरोना संक्रमण के कारण दर्शन की अग्रिम बुकिंग कराना अनिवार्य कर रखा है। भक्त दर्शन के लिए मंदिर की वेबसाइट व महाकालेश्वर एप पर ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं। दूसरी ओर बाहर से आने वाले श्रद्धालु अगर दर्शन की अग्रिम बुकिंग के साथ धर्मशाला में कमरों की बुकिंग कराना चाहें, तो नहीं करा सकते हैं। वजह मंदिर समिति ने महाकाल व हरसिद्धि धर्मशालाओं में कमरों की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर रखी है। श्रद्धालु अगर फोन पर धर्मशाला में कमरों का तत्काल स्टेटस जानना चाहते हैं, तो मंदिर कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं।
मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर के समीप महाकाल व हरसिद्धि धर्मशाला का संचालन किया जाता है। महाकाल धर्मशाला में वर्तमान में 15 कमरे श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध हैं। इसमें 10 कमरे वातानुकूलित तथा 4 कमरे समान्य श्रेणी के हैं। वहीं हरसिद्धि धर्मशाला में 35 कमरे उपलब्ध हैं। इसमें वतानुकूलित तथा समान्य श्रेणी कमरों के साथ एक हॉल भी मौजूद है। कोरोना संक्रमण के पहले तक महाकाल धर्मशाला में कमरों की बुकिंग ऑनलाइन होती थी। जबकि हरसिद्धि धर्मशाला में कुछ कमरे ऑनलाइन के माध्यम से बुक किए जाते थे। कोरोना संक्रमण के बाद मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था बंद कर दी थी। उस समय धर्मशालाओं की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई थी। देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद महाकाल मंदिर में भी भक्तों का प्रवेश शुरू किया गया।
मंदिर समिति ने ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग के आधार पर भक्तों को मंदिर में प्रवेश देना शुरू किया। लेकिन धर्मशाला में कमारों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू नहीं की। इससे श्रद्धालु खासे परेशान हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु दर्शन की अग्रिम बुकिंग के साथ धर्मशालाओं में कमरों की एडवांस बुकिंग भी कराना चाहते हैं। लेकिन सुविधा शुरू नहीं होन से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालु कमरों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए फोन करते हैं, तो धर्मशाला के कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं।
निर्देश प्राप्त होंगे, तो शुरू करेंगे सुविधा
मंदिर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते कमरों की ऑनलाइन बुकिंग पर रोक लगा रखी है। अधिकारियों के निर्देश प्राप्त होंगे तो सुविधा शुरू की जाएगी। कर्मचारी फोन नहीं उठा रहे है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।-आरके तिवारी, महाकाल व हरसिद्धि धर्मशाला के प्रभारी अधिकारी।