
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन(Mahakal Garbh Grah Darshan)। महाकाल मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। गत दिनों विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने नियमों का उल्लंघन किया था। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने परिवार सहित गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा अर्चना की।
बीते एक साल से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पंडे-पुजारियों को छोड़ सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया है। श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। बढ़ती भीड़ के कारण प्रत्येक श्रद्धालु को गर्भगृह में प्रवेश देना संभव नहीं रहता।
.jpg)
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें...
ऐसे में सभी के लिए दूर से दर्शन की व्यवस्था की गई। पिछले एक साल से गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध है। बावजूद सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बार-बार नियमों को तार-तार किया जा रहा है। गत दिनों विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा की।
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने परिवार सहित गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा अर्चना की। इस दौरान भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला व दो अन्य लोग भी गर्भगृह में गए। इस मामले में अधिकारियों से बातचीत की गई तो वे टालमटोल भरे जवाब देते रहे। इधर आम भक्त गर्भगृह में नेताओं के प्रवेश पर सवाल उठा रहे हैं।
मेरे द्वारा दर्शन-पूजन की विधिवत अनुमति ली गई थी। यह गलत है कि मैंने अनुमति नहीं ली। - विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष-भाजपा, मप्र
हमसे किसी ने अनुमति नहीं मांगी और न ही हमने गर्भगृह में जाने के लिए अनुमति जारी की। - गणेश धाकड़ महाकाल मंदिर प्रशासक