Mahakal Lok: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर का नवविस्तारित क्षेत्र 'श्री महाकाल लोक" आम और खास दर्शनार्थियों के लिए प्रतिदिन सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। गुरुवार को प्रशासनिक संकुल सभागृह में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि श्री महाकाल लोक में तंबाकू, गुटखा, पाउच, सिंगल यूज प्लास्टिक ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध है। मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश श्री महाकाल लोक में बने मानसरोवर भवन के रास्ते दिए जाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। दर्शनार्थी अपने वाहन संग्रहालय के सामने बनाई सरफेस पार्किंग में पार्क करें। अन्य जगह पार्क करने पर यातायाता पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
प्रत्येक दर्शनार्थी की चेकिंग की जा रही है। त्रिवेणी संग्रहालय एवं रुद्र सागर के आसपास सभी वाहनों की पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित है। श्री महाकाल लोक में स्थापित शिवस्तंभ एवं मूर्तियों को छूना, ऊपर खड़े होना, अनुचित स्थान पर खड़े होकर सेल्फी लेना, फूल-पत्तियां तोड़ना, म्युरल वाल स्टेच्यू पर लिखना अथवा विरूपित करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का प्रविधान है। श्रद्धालु मानसरोवर हाल में नंदी द्वार से प्रवेश कर सकेंगे, जहां उनकी सुविधा के लिए जूता स्टैंड, क्लाक रूम, मोबाइल लाकर, पेयजल आदि सुविधा उपलब्ध है।
किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लेकर श्री महाकाल लोक में प्रवेश करना पूर्णत: प्रतिबंधित है। श्री महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु फल, फूल, अन्य सामग्री रूद्र सागर में नहीं फेंक सकेंगे। श्री महाकाल लोक एवं संपूर्ण मंंदिर परिसर में मोबाइल के माध्यम से फिल्मी गाने बजाना एवं अन्य असामाजिक गतिविधियां पूर्णत: प्रतिबंधित हैं।
400 कैमरे से निगरानी
बैठक में श्री महाकाल लोक के रख-रखाव और सुरक्षा विषयों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि श्री महाकाल लोक परिसर में निगरानी के लिए 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे कंट्रोल रूम से अटैच है। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल, एडीएम संतोष टैगोर, उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ आशीष पाठक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।