
Mahakal Sawan Sawari 2023: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सावन सोमवार होने व बाबा महाकाल की सवारी निकलने के कारण पुलिस दोपहर 12 बजे से ही सवारी मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया। पुराने शहर में जाने वाले सभी मार्ग बंद होने रहवासी परेशान हो रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि व्यवस्था के चलते पूर्व से मार्ग बंद करना जरूरी है। आज बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में महाकाल मंदिर व पुराने शहर के आसपास के क्षेत्र में पुलिस दोपहर 12 बजे से ही सभी रास्ते बंद कर कर दिए।
पुलिस का कहना है कि वाहन चालक सोमवार को हरिफाटक चौराहे से गोपाल मंदिर तथा रेलवे स्टेशन की ओर, दौलतगंज चौराहे से महाकाल घाटी की तरफ, बड़नगर रोड पर शंकराचार्य चौराहा से छोटी रपट, दानीगेट, ढाबा रोड, गोपाल मंदिर व कार्तिक चौक की ओर तथा महाकाल घाटी चौराहे से चौबीस खंबा माता मंदिर, मराठा धर्मशाला से हरसिद्धी पाल तरफ तथा गुदरी चौराहा से पानदरीबा और कहारवाड़ी की ओर जाने वाले मार्गों का उपयोग ना कर परेशानी से बच सकते हैं।
- हरिफाटक पुल के समीप मन्नत गार्डन पार्किंग।
- वाकणकर ब्रिज के नीचे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था।
- लालपुल के समीप कर्कराज पार्किंग।
- नृसिंह घाट के समीप भील समाज धर्मशाला पार्किंग।
- कलोता समाज धर्मशाला पार्किंग।
- नृसिंह घाट पार्किंग इसके अलावा उजड़खेडा चौराहा से मुरलीपुरा, शंकराचार्य चौराहा, कार्तिक मेला मैदान पार्किंग।
- बडनगर, रतलाम, नागदा मंदसौर एवं नीमच जाने वाले वाहन शांति पैलेस चौराहे से डायवर्ट रहेंगे।
- देवास गेट बस स्टैंड से भारी वाहन एवं बसे हरिफाटक टी एवं हरिफाटक चौराहे तरफ नहीं जा सकेंगे।
- चार पहिया वाहन हरिफाटक टी से बेगमबाग, कोट मोहल्ला एवं गोपाल मंदिर तरफ नहीं जा सकेंगे।
- चार पहिया वाहन दौलतगंज चौराहे से कोट मोहल्ला, तेलीवाडा चौराहे से दानीगेट तरफ, कार्तिक चौक से हरसिद्धी पाल तरफ नहीं जा सकेंगे।
वीआइपी एवं प्रोटोकॉल के वाहन तीन बत्ती चौराहा से चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, गदा पुलिया, हरिफाटक से बेगमबाग होते हुए भारत माता मंदिर पार्किंग में जा सकेंगे।
सावन सोमवार तथा हरियाली अमावस्या के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। यातायात सुचारू चलाने के लिए कुछ बदलाव किए है। पुराने शहर में सवारी मार्ग व आसपास के क्षेत्र में लोग वाहन ले जाने से बचें। एचएन बाथम, डीएसपी यातायात