Mangalnath Temple: मंगलनाथ मंदिर में सप्ताह में तीन दिन जलाभिषेक का समय तय
Mangalnath Temple: एसडीएम ने बैठक में दिए निर्देश, आनलाइन रसीद व भात चढ़ाने के शुल्क का मामला अटका।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 28 Feb 2023 09:15:09 PM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Mar 2023 10:17:04 AM (IST)

Mangalnath Temple: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंगलनाथ मंदिर में लगातार मिल रही अव्यवस्था की शिकायत के बाद मंगलवार को एसडीएम कल्याणी पांडे ने मंदिर कार्यालय में पुजारी, पुरोहित की बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सप्ताह में तीन दिन शनि, रवि व सोमवार को सामान्य दर्शनार्थियों के लिए जलाभिषेक का समय निर्धारित किया।
मंदिर में आनलाइन रसीद व्यवस्था बंद होने तथा गर्भगृह में भात चढ़ाने के लिए पुजारियों द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ। मंगलनाथ मंदिर में लंबे समय से अव्यवस्था का आलम है। महीनों से पारदर्शी आनलाइन रसीद व्यवस्था बंद पड़ी है।
मंदिर प्रशासन द्वारा आफलाइन मैन्यूअल रसीद काटी जा रही है। दर्शनार्थियों से भातपूूजा के लिए निर्धारित शासकीय रसीद के अलावा गर्भगृह में भात चढ़़ाने के लिए पाट पर बैठे पुजारियों द्वारा अतिरिक्त शुल्क लिए जाने की शिकायतें भी मिल रही हैं।
मंगलवार को अधिकारियों ने बैठक कर व्यवस्थाएं सुधारने की बात कही थी। इसे देखकर लग रहा था कि दर्शनार्थियों को राहत मिलेगी, लेकिन सूत्र बताते हैं कि बैठक में भात चढ़ाने के लिए की जा रही बेजा वसूली तथा आनलाइन रसीद व्यवस्था पर चर्चा तक नहीं हुई।
यह निर्णय हुए
एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि शनिवार, रविवार व सोमवार को सामान्य दर्शनार्थी सुबह 6 से 7 तथा शाम को 4 से 5 बजे तक भगवान मंगलनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे। भातपूजा की रसीद दोपहर 3.30 बजे तक कटेंगी। कर्मचारियों की पहचान के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। साल में दो से तीन बार विशेष पर्वों पर भगवान मंगलनाथ के विशेष श्रृंगार के लिए ट्रेजरी से आभूषण मंगवाए जाएंगे। पेयजल व्यवस्था के लिए आरओ प्लांट का संधारण होगा।