विधायक का वीडियो वायरल, जिन्होंने शिवराज को हराया वे एक महीने में रोएंगे
महिदपुर के भाजपा विधायक बहादुरसिंह चौहान का एक और वीडियो वायरल हुआ है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 18 Dec 2018 02:48:10 PM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Dec 2018 03:16:01 PM (IST)

उज्जैन, नईदुनिया प्रतिनिधि। महिदपुर के भाजपा विधायक बहादुरसिंह चौहान का एक और वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में चौहान अपने समर्थकों के बीच भाषण देते दिख रहे हैं। उनका कहना है कि जिन लोगों ने शिवराजसिंह को हराया है वो एक महीने में नहीं रोएं तो मुझे बहादुरसिंह चौहान मत कहना। वीडियो के संबंध में विधायक का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है।
मगर ऐसा कहा भी, तो क्या गलत कहा। बता दें कि विधायक बहादुरसिंह चौहान के पूर्व में भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। चुनाव के दौरान सौंधिया समाज को समाज के ही प्रत्याशियों को वोट देने संबंधित वीडियो पर उन्हें नोटिस भी मिला था। इसके बाद एक और वीडियो भी वायरल हुआ। ताजा वीडियो महिदपुर रोड का बताया जा रहा है, जिसमें वे अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए ये बातें कह रहे हैं।
जहां कांग्रेस का विधायक, वहां गुंडागर्दी चालू हो जाएगी
वीडियो में विधायक कांग्रेस विधायकों के खिलाफ बोलते भी नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि जहां भी कांग्रेस के विधायक बने हैं, वहां गुंडागर्दी, बेईमान और हफ्ता वसूली चालू हो जाएगी। सोमवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर चलता रहा।
वीडियो के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। देखकर ही कुछ कह सकता हूं। वैसे अगर ये कहा भी सही तो गलत क्या कहा। - बहादुरसिंह चौहान, विधायक, महिदपुर