नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने उज्जैन से चित्तौड़गढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का बड़नगर स्टेशन ठहराव करने को मंजूरी दी है।अमरनाथ यात्रियों के लिए रेलवे ने सुविधा देते हुए ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते डाॅ. आम्बेडकर नगर से माता वैष्णोदेवी कटड़ा के मध्य चलने वाली की जा रही गाड़ी संख्या 09321/ 09322 डाॅ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए गए हैं।
रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेन के फेरों को विस्तार किया गया है।
गाड़ी संख्या 09321 डाॅ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल 31 जुलाई तक डाॅ. अम्बेडकर नगर से प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को तथा गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डाॅ. अम्बेडकर नगर स्पेशल 1 अगस्त तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को चलेगी।
ट्रेन संख्या 09331 उज्जैन-चित्तौड़गढ़ पैंसजर सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर बड़नगर स्टेशन पर आएगी और दो मिनट बाद 11 बजकर 07 मिनट पर रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09332 चित्तौड़गढ़-उज्जैन पैसेंजर रात 8 बजकर 40 मिनट पर आएगी और दो मिनट बाद रात आठ बजकर 42 मिनट पर रवाना हो जाएगी।