-बारिश के मौसम में उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए शुरू की सुविधा
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बारिश के मौसम में बिजली संबंधी किसी भी समस्या के निराकरण के लिए उपभोक्ता वाट्सएप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने आमजन की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके लिए विभिन्ना् जोन कार्यालय में शिकायत के लिए एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है। उपभोक्ता इस पर शिकायत दर्ज कराकर समस्या का निराकरण करा सकते हैं।
अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य ने बताया बारिश के दिनों में विद्युत संबंधी कई समस्याएं होती है। इस पर उपभोक्ता विभिन्ना् जोन कार्यालय तथा अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करते है। कई बार लगातार फोन व्यस्त होने का संकेत देता है। ऐसे में उपभोक्ता परेशान होते रहते हैं। इसलिए उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक जोन कार्यालय का एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है। बिजली संबंधी किसी भी समस्या के निराकरण के लिए व्यक्ति वाट्सएप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जोन कार्यालय मोबाइल नंबर
-कियोस्क 9770817828
-मक्सीरोड 8965897139
-महानंदा 9111507215
-महाश्वेता 9977134664
-नईसड़क 9630317240
-खेड़ापति 7724929494
-वल्लभनगर 9039873354
-छत्रीचौक 7342990751
-कार्तिक मेला 6261887885
बाक्स...
आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें शिकायत
आपात स्थिति में बिजली उपभोक्ता इन अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। नए शहरी क्षेत्र के लिए कार्यपालन यंत्री सतीश कुमरावत से मोबाइल नंबर 8989983908, पुराने शहर क्षेत्र हेतु कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल से मोबाइल नंबर 8989984131 पर संपर्क किया जा सकता है।