महाकाल मंदिर में नए साल पर एक दिन में बिका 100 क्विंटल लड्डू प्रसाद, 40 लाख रुपये से ज्यादा हुई कमाई
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नए साल के पहले दिन 100 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसाद की बिक्री हुई। इससे मंदिर समिति को 40 लाख रुपये से अधिक की आय हुई है ...और पढ़ें
Publish Date: Sun, 04 Jan 2026 08:05:36 AM (IST)Updated Date: Sun, 04 Jan 2026 08:05:36 AM (IST)
महाकाल मंदिर नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नए साल के पहले दिन 100 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसाद की बिक्री हुई। इससे मंदिर समिति को 40 लाख रुपये से अधिक की आय हुई है। मंदिर प्रशासन ने नए साल पर पहली बार लड्डू प्रसाद काउंटरों को 24 घंटे खुला रखा था। इससे दर्शनार्थियों को काफी सुविधा हुई और भक्तों ने बेसन व रागी के लड्डू खरीदे।
बेहतर व्यवस्था
महाकाल मंदिर में नागपंचमी, महाशिवरात्रि जैसे पर्वों पर लड्डू प्रसाद की उपलब्धता व्यवस्था का विशेष अंग रहती है। चिंतामन स्थित यूनिट से लड्डू प्रसाद का निर्माण करवाना और काउंटरों तक उसकी आपूर्ति करना चुनौती भरा काम है। लेकिन इस बार नए साल पर लड्डू प्रसाद की व्यवस्था बेहतर रही है।
लड्डू प्रसाद का समय पर निर्माण हुआ और वितरण व्यवस्था भी योजना के अनुसार सफल रही। मंदिर प्रशासन ने नए साल पर पहली बार चौबीस घंटे काउंटर खुले रखे। इसी का परिणाम रहा कि एक दिन में 10 हजार किलो लड्डू प्रसाद का विक्रय हो पाया।
गणना जारी है
हालांकि 25 दिसंबर से तीन जनवरी तक 10 दिन में कितना लड्डू प्रसाद बिका है, काउंटरवार इसकी गणना की जा रही है। मंदिर समिति एक दो दिन में इसके आंकड़े उपलब्ध कराएगी।