नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। सिंहस्थ-2028 के लिए रेलवे उज्जैन में अपने कामों पर लगभग 500 करोड़ का व्यय करेगा। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाने और एफओबी सहित अन्य काम किए जाएंगे। इनके लिए एक माह में रेलवे मुख्यालय से स्वीकृति दे दी जाएगी। पश्चिम रेलवे के नए महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने बुधवार को उज्जैन पहुंचकर नईखेड़ी, पंवासा, पिंग्लेश्वर, चिंतामन व विक्रम नगर स्टेशनों का भी दौरा किया।
महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता बुधवार को अवंतिका एक्सप्रेस से उज्जैन स्टेशन पहुंचे थे। यहां उन्होंने सबसे पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर रेलवे अधिकारियों ने उज्जैन स्टेशन स्थित वीआईपी रूम में प्रेजेटेंशन दिया। बैठक के बाद महाप्रबंधक ने उज्जैन स्टेशन का निरीक्षण किया।
यहां सभी प्लेटफार्म पर दौरा करने के साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म नंबर सात व आठ को जल्द ही नागदा एंड की ओर जोड़ने का काम शुरू करने को कहा है। यार्ड का भी दौरा करने के बाद उन्होंने नईखेड़ी, चिंतामन, पंवासा, पिंग्लेश्वर, विक्रम नगर स्टेशनों पर भी तैयारियों का जायजा लिया। देर शाम को वापस अवंतिका एक्सप्रेस से मुंबई के लिए रवाना हो गए।
इससे पहले सांसद अनिल फिरोजिया ने महाप्रबंधक से उज्जैन में रेल सुविधाएं बढ़ाने को लेकर करीब आधे घंटे तक बातचीत की। उन्होंने उज्जैन आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के कारण यहां यात्री सुविधाएं और नई ट्रेनों को उज्जैन स्टेशन से जोड़ने का कहा। खासकर इंदौर-उज्जैन के बीच ट्रेन सुविधाएं बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता की उज्जैन रेलवे स्टेशन के वीआइपी रूम में हुई बैठक के दौरान ही लो-ब्लड प्रेशर से रतलाम मंडल के डीआरएम अश्वनी कुमार की तबीयत खराब हो गई। कुछ देर अचेत रहे। होश आने पर उन्होंने पूछा मैं कहा हूं। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से इंदौर रैफर करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने डीआरएम को इंदौर के बाम्बे अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।