नागदा जं.। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में एक अप्रैल से रजिस्ट्री कराना महंगा पड़ेगा। पांच वर्ष बाद जिला मूल्याकंन समिति ने गाइडलाइन में भारी इजाफा किया है। शहरी क्षेत्र में 23.84 व ग्रामीण क्षेत्र में 14.55 की बढ़ोतरी करने की अनुशंसा की है। शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां गाइडलाइन नहीं बढ़ाई गई है। आठ नए क्षेत्रों को जोड़ा गया है। सात क्षेत्रों में विसंगतियों को दूर किया गया है।
बीते पांच वर्षं से गाइडलाइन में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। कांग्रेस सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए गाइडलाइन में उल्टे 20 फीसद की कटौती कर दी थी। इस बार वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला मूल्यांकन समिति को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गाइडलाइन बढ़ाने की अनुशंसा की है। शहर में कुछ ऐसे क्षेत्र थे जिनमें गाइडलाइन नहीं होने से अन्य क्षेत्र बताकर रजिस्ट्री करा ली जाती थी। अब ऐसे क्षेत्रों को भी गाइडलाइन में जोड़ दिया गया है।
यह क्षेत्र जोड़े गाइडलाइन में
हिम्मत पेट्रोल पंप से महिदपुर नाका तक 18 हजार 800 व अंदर के क्षेत्र के 2 हजार, नवीन बस स्टैंड से लेकर शासकीय कॉलेज तक मेन रोड के ढाई हजार व अंदर के 2000, बेरछा रोड पर 1600 र्स्पये मेन रोड व अंदर के 1200 र्स्पये, इंदिरा गांधी गृहनिर्माण समिति कालोनी में 1600 र्स्पये, बायपास पर रिंगरोड व दुर्गापुरा मेन रोड पर 2200 व अंदर 2000 की गाइडलाइन बनाई गई है।
जूना नागदा क्षेत्र में एक जैसे होंगे रेट
पूर्व में बायपास व जूना नागदा में अलग-अलग तीन रेट थे। इन सभी को एक करते हुए रोड पर 2000 र्स्पये व अंदर 1600 र्स्पये किए गए हैं। गुलाबबाई कालोनी में 4600 र्स्पये प्रतिवर्ग फीट था उसे 5800 र्स्पये, राजकुमार कालोनी में 3400 र्स्पये की जगह 4900, पुरानी कोटाफाटक क्षेत्र में 2400 की जगह 3700 र्स्पये, पाल्यारोड 6400 के स्थान पर 9500 हजार, कंचन गैस से ओवरब्रिज से 8500 की जगह 12 हजार र्स्पये, दुर्गापुरा क्षेत्र में एक हजार की जगह 1400 र्स्पये।
वैध कॉलोनियों में 65 प्रतिशत की हुई वृद्धि हुई
शहर की वैध कॉलोनियों में भी 65 प्रतिशत की वृद्धि की गई। धारीवाल टाउनशिप में 1400 के स्थान पर 2100 र्स्पये। मनोहर वाटिका में 4800 के स्थान पर 6200 र्स्पये, वार्कोसिटी में 3100 के स्थान पर 4200, सिंगापुर सिटी में 1900 के स्थान पर 3800, वर्धमान कालोनी में 2100 की जगह 2700। शहर के मुख्य महात्मागांधी मार्ग पर 34700 की जगह 42 हजार, जवाहरमार्ग पर 34100 के स्थान पर 42 हजार, विद्यानगर 2800 से 3600, जीवाजी नगर 5900 के स्थान पर 7400 बढ़ोतरी करने की अनुशंसा की गई है।
इन गांवो में 25 प्रतिशत की वृद्धि
ग्राम डाबरी, बेरछा, खजुरिया, अमलावदिया, मकला, रतनियाखेड़ी, गुराड़िया, रूपेटा, रूपाखेड़ा, पगारा, हताई, पालकी, पिपलोदा, धुमाहेड़ा, लेकोड़ा, नवादा व पासलोद में 20 से 25 फीसद की वृद्धि प्रस्तावित है।
इनका कहना
सोमवार को जिला मूल्याकंन समिति की बैठक में औसतन शहरी क्षेत्र 23.84 व ग्रामीण क्षेत्र में 14.55 की बढ़ोतरी की अनुशंसा की गई है। भोपाल से जो निर्णय होना वो लागू किया जाएगा।
- राशिद खान, उपपंजीयक, नागदा