उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि वे शहर में मोबाइल कोर्ट चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। अतिक्रमण करने वालों से चालान वसूलें। फव्वारा चौक पर सार्वजनिक शौचालय बनाएं।
वे सांसद, विधायक, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त संग नए फोरलेन और ब्रिज निर्माण की भावी परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उज्जैन से आगर तक 50 किलोमीटर लंबा फोरलेन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाया जाना है। इसे नगर निगम सीमा तक जोड़ने को योजना बनाएं। देवास रोड स्थित अभिलाषा कालोनी के पास से भी फोरलेन बन रहा है। भविष्य में इसे हरिफाटक ब्रिज के नीचे से लाकर लालपुल के रास्ते मुल्लापुरा तक बनाने की परियोजना बनाएं। यह फोरलेन भविष्य में धरमबड़ला तक जुड़ेगा। त्रिवेणी शनि मंदिर से तपोभूमि तक सर्विस रोड बनाने, दशहरा मैदान का स्टेडियम के रूप में विकास करने, गदा पुलिया के पास बनाए जाने वाले समानांतर ब्रिज और लालपुर अंडर ब्रिज की परियोजना पर काम शुरू करने के निर्देश भी दिए। सांसद अनिल फिरोजिया ने रूपाखेड़ी में बनाए जाने वाले ब्रिज को बारिश के पहले पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। महामृत्युंजय द्वार के समीप स्थित कई कालोनियों में बारिश का पानी भराने से क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। कहा कि समस्या का जल्द निराकरण करें। विधायक पारस जैन ने कानीपुरा रोड स्थित शासकीय कन्या उमावि के समीप नई बाउंड्रीवाल बनवाने, शासकीय जीवाजीगंज अस्पताल को तोड़कर नया भवन बनाने, मणिपार्क कालोनी में सामुदायिक भवन का निर्माण शीघ्र पूरा कराने और महर्षि सांदीपनि आश्रम से मकोड़ियाआम तक रोड बनाने को कहा। देवासगेट स्थित नगर निगम की पुरानी लाज को तोड़कर वहां नई योजना बनाने, जीरो पाइंट से उद्योगपुरी तक रोड बनाने पर भी चर्चा की गई।