बड़नगर। अंजनीपुत्र हनुमान बाबा का जन्मोत्सव नगर के प्रमुख हनुमान मंदिरों पर धूमधाम से मनाया गया। शिवाजी के गुरु समर्थ रामदास द्वारा स्थापित हजारीबाग मार्ग पर पूर्वामुखी प्रतिमा संकटमोचन हनुमान मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ चोला श्रृंगार कर संध्या को महाआरती व महाप्रसादी का वितरण किया गया। भक्तों ने इस दिन विशेष अनुष्ठान किया। गंधर्व तलाई स्थित विजय हनुमान मंदिर पर भक्त द्वारा गुप्तदान कर 6 किलो चांदी से निर्मित कवच कुंडल की पोशाक अर्पित की। चांदी की पोशाक पहनाकर बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। शेखपुर हनुमान, कराडिया स्थित दक्षिणमुखी हनुमान, गंधर्वतलाई स्थित विजय हनुमान, खोबदरवाजा स्थित खड़े हनुमान, नृसिंह मंदिर स्थित वीर हनुमान, विक्रम रोड स्थित मारुति हनुमान, डायवर्शन मार्ग पर विराजित बडनाका जय सियाराम हनुमान, भगवती माता स्थित दास हनुमान, पीथाखेड़ी स्थित हनुमान, सुभाष मार्ग स्थित दक्षिणमुखी श्री रामदास वीर हनुमान, खत्री धर्मशाला चौक स्थित जयवीर हनुमान मंदिर में बाबा कहीं बाल रूप में तो कहीं वीर रूप में तो कहीं दास रूप में विराजित हैं। स्वामी भक्त हनुमान मंदिरों में सुंदर कांड, एकादश रुद्राभिषेक तथा अखंड रामायण का पाठ हुआ और महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया। तहसील परिसर स्थित न्याय विजय हनुमान मंदिर पर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। ग्राम लोहाना कुटी पर श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर बाबा को छप्पन भोग लगाकर सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
श्री वीरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की
उन्हेल। हनुमान बाग में श्री पंचकुंडी हनुमत महायज्ञ श्री वीरेश्वर महादेव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश और धर्म ध्वजा प्रतिष्ठा महोत्सव का पांच दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। स्थापना के पूर्व सुबह 9 बजे मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का सार्वजनिक भागवत कथा समिति ने सब्जी मार्केट चौराहे पर, पंच धाकड़ समाज ने कस्बा मंदिर चौक पर, मुस्लिम समाज ने जामा मस्जिद चौराहे पर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिवार ने कंठाल चौराहे पर, पंच पोरवाल समाज ने भेरू चौक पर शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात कलश ध्वजा एवं शिव परिवार का विधिवत पूजन अर्चन कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त पर स्थापना की। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से महंत गिरीश प्रपन्ना भेरूलाल जैन, निगम ठेकेदार सरवन सिंह डोडिया, मनोहर सोलंकी, अश्विन जैन, दुर्गालाल जायसवाल, अर्जुन प्रजापत, दुर्गेश मेहता, गौरव मेहता, मयूर जैन, विवेक जैन, श्याम लाल शर्मा, गोविंद प्रजापत, मंडल अध्यक्ष पीयूष गुप्ता आदि उपस्थित थे। कलश स्थापना व ध्वजारोहण के लाभार्थी मनोहर लाल सोलंकी परिवार, श्री वीरेश्वर महादेव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के लाभार्थी मोहनलाल शिवनारायण मेहता (एमबी परिवार), वीरेश्वर महादेव शिखर एवं कलश के लाभार्थी दरियाव बाई ठाकुर, सरवनसिंह राजपूत परिवार, अजयपाल, मंदिर जीर्णोद्धार लाभार्थी निगम लाल ठेकेदार परिवार थे।
ग्रामीण अंचलों में हुई आरती, प्रसाद वितरण
महिदपुर रोड। नगर के बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक श्री राम हनुमान मंदिर में पुजारी पंडित पुरुषोत्तम भट्ट ने, वीर हनुमान मंदिर गोगापुर में पुजारी बालाराम चौहान ने तथा गोगापुर तालाब किनारे स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी बैरागी ने श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आरती करवाई। ग्राम झुटावद में पंडित सुनील पंड्या ने यज्ञ संपन्ना करवाया। ग्राम सगवाली ईसनखेड़ी, बरूखेड़ी, बपैया, कोयल, पेटलावद, कसारी, मिनावदा आदि स्थानों पर भी स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।