
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पर्याप्त बिजली न मिलने से परेशान देवास रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों के लिए सोमवार का दिन खुशियों भरा रहा। दरअसल कालोनी में सोमवार को साढ़े पांच लाख रुपये खर्च कर 100 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लग गया, जिसका उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने विधायक निधि से इतनी ही क्षमता एक ओर ट्रांसफार्मर लगवाने की घोषणा की। कहा कि पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों को काफी समय से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था। अमृत फेज-2 परियोजना में पार्श्वनाथ सिटी सहित कई अन्य कालोनियों में पेयजल और सीवर लाइन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पार्श्वनाथ सिटी के कालोनाईजर को उज्जैन बुलवाकर समस्या का समाधान बातचीत से निकालने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में यहां बिजली का स्थायी निदान हो सके। उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ महीने में सोयाबीन प्लांट वाली जमीन पर खड़ी हो रही होजयरी वस्त्र निर्माण इकाई शुरू हो जाएगी। इसमें तकरीबन चार हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा। स्वागत भाषण पार्श्वनाथ सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने दिया। संजय अग्रवाल, अनूप हरभजनका, प्रवीणसिंह झाला, विजय जैन बामोरी, रमेश वशिष्ट, उमेश शर्मा, योगेश एवले , अभिलाष जैन आदि मौजूद थे।
राष्ट्रीय आरोग्य मेला और अधिवेशन संपन्नः अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेला और दो दिवसीय 59वां अधिवेशन सोमवार को संपन्ना हो गया। बताया कि मेले में लगे चिकित्सा शिविर में इलाज कराने 6750 मरीज आए थे। सभी का निःशुल्क इलाज किया गया और आवश्यक दवाएं दी गईं। अधिवेशन में देशभर से 750 से अधिक वैध एवं आयुर्वेद से जुड़े विशेषज्ञ सम्मिलित हुए थे।