Vande Bharat Express: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत का कोटा-नागदा ट्रैक पर 120 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल 26 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा। शनिवार को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने ट्रायल का वीडियो इंटरनेट मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें पानी से भरा गिलास ट्रेन में रखा है और वह छलका नहीं है। रेल मंत्री ने मैसेज लिखा है सुपीरियर राइड क्वालिटी, गिलास देखा 180 किलोमीटर की स्पीड पर भी स्थिर है।
सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का रैक 24 अगस्त को कोटा स्टेशन पर स्पीड ट्रायल के लिए पहुंचा था। यहां ट्रेन की जांच व धुलाई और सफाई की गई थी। सभी उपकरणों व पैनल की जांच के बाद इसे ट्रायल के लिए तैयार किया गया था। इस दौरान रेलवे अधिकारी भी मौजूद थे। ट्रेन का ट्रायल कोटा और घाटका बराना, दूसरा घाट का बराना और कोटा, तीसरा कुर्लासी और रामगंज मंडी के बीच डाउन लाइन पर तथा चौथा और पांचवा कुर्लासी और रामगंज मंडी, छठवां रामगंज मंडी और लबान डाउन लाइन पर किया जाएगा। पहले फेस के ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्पीड 120 किलोमीटर से 180 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
यह खासियत है वंदे भारत ट्रेन में
देश की पहली वंदे भारत ट्रेन फरवरी 2019 में दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी। दूसरी ट्रेन दिल्ली व कटरा के बीच चली थी। तीसरी ट्रेन कहां चलाई जाएगी इसकी घोषणा नहीं की गई है। इसमें जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम बेस्ड बायो टायलेट, आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में इमरजेंसी पुश बटन दिए गए है। इसके अलावा खान-पान का चार्ज टिकट के साथ ही है। ट्रेन में दोनों तरफ ड्रायवर कैबिन है।