खाचरौद। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 1 मार्च को पश्चिम एक्सप्रेस डीलक्स एवं इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का खाचरौद में ठहराव की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। 10 मार्च से दोनों ट्रेनों का खाचरौद रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ हो जाएगा।
कोरोना काल के दौरान रेल मंत्रालय द्वारा खाचरौद रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों के स्टापेज बंद करने एवं जनता एक्सप्रेस मुंबई फिरोजपुर जैसी यात्री गाड़ी बंद करने से स्थानीय यात्रियों सहित शहर एवं ग्रामीण अंचल के यात्रियों को यात्रा में बड़ी कठिनाई आ रही थी।
रेल यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाए जाने को लेकर लंबे अरसे से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल छाजेड़, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश छाजेड़ एवं व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज चौहान द्वारा सांसद, विधायक एवं रतलाम रेल मंडल प्रबंधक को ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाते आ रहे थे।
इन एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरू होने से शहर में यात्रियों को लाभ होगा। सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक तेजबहादुरसिंह चौहान को अन्य लोकल ट्रेन मेला गाड़ी, बंडा गाड़ी को रतलाम तक बढ़ाने एवं अन्य लोकल ट्रेनों को चलाने के लिए अवगत कराया है।
शहर को मिली इस उपलब्धि के लिए ग्रामीण अध्यक्ष लालसिंह बंजारी, अनोखी लाल भंडारी, मांगीलाल पाटीदार, लक्ष्मी नारायण सगीतला, दयाराम धाकड़ आदि ने रेलमंत्री, सांसद व विधायक का आभार माना है। कोटा-रतलाम व बीना-गुना ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाए जाने, जयपुर-मुंबई का स्टापेज देने का आग्रह किया।