Ujjain Crime उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दुर्लभ कश्यप गैंग के दो बदमाशों को सोमवार को कोर्ट ने जिला अस्पताल में हुई हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। बदमाशों ने पहले एक युवक को सोमवारिया चौराहे पर चाकू मारे थे। उसे देखने के लिए उसके तीन दोस्त जिला अस्पताल पहुंचे तो बदमाश पहले से वहां मौजूद थे। तीनों के आते ही उन पर भी चाकू से हमला कर दिया था। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजेंद्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादी जयप्रकाश के दोस्त प्रदीप खत्री को 11 जनवरी 2018 की रात को किसी ने सोमवारिया चौराहे के समीप चाकू मार दिए थे। इस पर वह उसे देखने अपने दोस्त कान्हा व गोलू के साथ बाइक से अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल में पहले से मौजूद दुर्लभ कश्यप, राजदीप मंडलोई, हेमंत उर्फ बोखला, सोनू ठाकुर, तुषार खत्री ने जप्रकाश व उसके दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया था। पेट में चाकू लगने से कान्हा की मौत हो गई थी। जबकि जयप्रकाश व गोलू को गंभीर हालत में उपचार के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया था।
जयप्रकाश ने कोतवाली पुलिस को12 जनवरी 2018 को इंदौर के निजी अस्पताल में आरोपितों के खिलाफ बयान दिए थे। इस पर पुलिस ने सभी आरोपितों पर हत्या की धारा 302 व जानलेवा हमले की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया था। सोमवार को कोर्ट ने हेमंत उर्फ बोखला और तुषार खत्री को दोषी करार देते हुए दोनों को धारा 302 आजीवन कारावास एवं धारा 307/149 छह-छह साल कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा बदमाशों पर 18 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।
कोर्ट ने मामले में अभियुक्त राहुल एवं बाबू टायर को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। जबकि दुर्लभ कश्यप की सितंबर 2020 में हेलावाड़ी क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। हत्या वाले दिन वह सुबह चाय व सिगरेट पीने के लिए एक दुकान पर गया था। यहां उसका शाहनवाज गैंग के सदस्यों से विवाद हो गया था। शाहनवाज गैंग के सदस्यों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोतवाली पुलिस ने मालीपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक सटोरिए को 43 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपित फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को मुखबिर की सूचना पर सट्टा खाते हुए प्रकाश चावड़ा निवासी मालीपुरा को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह रवि गुप्ता निवासी नरेंद्र टाकिज के समीप मल्टी के लिए सट्टा खाता है। इस पर पुलिस ने रवि की तलाश की तो वह फरार हो गया है। पुलिस प्रकाश के कब्जे से 43 हजार रुपये व एक मोबाइल तथा टेबलेट बरामद किया है। वहीं रवि की तलाश की जा रही है।