
Ujjain Crime News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लोति स्कूल के समीप 11वीं कक्षा की छात्रा का गुरुवार दोपहर बुलेट पर आए दो बदमाशों व स्कूटी सवार एक महिला ने चाकू व पिस्टल दिखाकर अपहरण का प्रयास किया। छात्रा जैसे-तैसे उनके चंगुल से छूटी और रेलवे स्टेशन में घुस गई। वहां से अपने मामा को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी और फिर उन्हें साथ लेकर नीलगंगा थाने पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें कोई बदमाश नजर नहीं आया। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
पुलिस ने बताया कि नागदा निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा दशहरा मैदान स्थित शासकीय स्कूल में पढ़ती है तथा स्कूल के समीप ही हास्टल में रहती है। गुरुवार दोपहर वह नागदा से ट्रेन से उज्जैन पहुंची थी। यहां माधवनगर रेलवे स्टेशन की ओर उतरी तथा लोति स्कूल के सामने स्थित एमपी आनलाइन पर कुछ काम के लिए जा रही थी। उसी दौरान बुलेट पर दो बदमाश तथा स्कूटी पर एक युवती आई और उसे चाकू तथा पिस्टल दिखाकर जबरन बुलेट पर बैठाने का प्रयास किया।
किशोरी भागकर सिटी वाहन में बैठ गई तो बदमाशों ने उसे नीलगंगा जाने वाले मार्ग पर उतार लिया। इसके बाद किशोरी भागकर रेलवे स्टेशन की चौथी एंट्री नीलगंगा से स्टेशन में घुस गई थी। जहां बदमाश उसके पीछे नहीं आए थे। किशोरी ने एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर मक्सी रोड पर रहने वाले मामा तथा नागदा में स्वजन को इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद मामा उसे लेकर नीलगंगा थाने पहुंचे थे।
पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें छात्रा अकेली नजर आ रही है। उसे धमकाते या अपहरण का प्रयास करते कोई भी नहीं दिख रहा है। यह भी पता चला है कि छात्रा की इंटरनेट मीडिया पर किसी से दोस्ती हुई थी। उसने ही धमकी दी थी। अपहरण का प्रयास नहीं किया गया।