Ujjain Crime News : भोपाल से लापता नाबालिग का शव असलावदा स्टेशन के समीप मिला
Ujjain Crime News : किशोरी के पास मिला भोपाल से कटरा का रेल यात्रा टिकट।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 12 Jun 2023 07:51:05 PM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Jun 2023 08:43:22 AM (IST)
Ujjain Crime News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। असलावदा रेलवे स्टेशन के समीप रविवार रात एक नाबालिग का शव पटरियों के समीप मिला है। किशोरी की शिनाख्त भोपाल के जमालपुरा निवासी के रूप में हुई है। उसके पास से भोपाल से कटरा तक का टिकट मिला है। आशंका है कि ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई है।
जीआरपी ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली थी कि असलावदा रेलवे स्टेशन के समीप पटरी पर एक किशोरी का शव पड़ा हुआ है। मृतका के पास से एक मोबाइल व भोपाल से कटरा जाने का रेल टिकट मिला है।
उक्त मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त भोपाल के जमालपुरा निवासी आरुषि कपूर के रूप में हुई है। पुलिस को पता चला है कि वह रविवार को घर से लापता हुई थी।
स्वजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जांच में सामने आया है कि युवती जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के सामान्य कोच में सफर कर रही थी। आशंका है कि वह कोच के गेट के समीप खड़ी होगी और संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।