Ujjain Crime News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। माधवनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के पिता ने पुत्र को फंदे से लटके देखा तो उनके होश उड़ गए। मामले में पुलिस ने मृत छात्र का मोबाइल जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि पवन पुत्र विनोद अमोदिया उम्र 22 वर्ष निवासी गोपालपुरा इंजीनियरिंग का छात्र था। गुरुवार रात को वह अपने कमरे में सोने चला गया था। शुक्रवार सुबह उसका पिता विनोद पुत्र को जगाने के लिए गया तो पुत्र फंदे से लटका हुआ था। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और जांच शुरू की। पुलिस ने मृत छात्र का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल छात्र द्वारा खुदकुशी क्यों की गई इसका पता नहीं लगा है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। स्वजन के बयान के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp