Ujjain Crime News: मिशनरी स्कूल का शिक्षक छात्राओं से कर रहा था छेड़छाड़, अश्लील वीडियो भी दिखाता था
तराना कस्बे के रूपाखेड़ी रोड स्थित दीनाह कान्वेंट स्कूल का शिक्षक सातवीं कक्षा की छात्राओं से अश्लील इशारे और छेड़छाड़ कर रहा था। वह छात्राओं को अश्लील व ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 05 Nov 2022 11:26:22 PM (IST)Updated Date: Sun, 06 Nov 2022 01:10:12 PM (IST)

उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तराना कस्बे के रूपाखेड़ी रोड स्थित दीनाह कान्वेंट स्कूल का शिक्षक सातवीं कक्षा की छात्राओं से अश्लील इशारे और छेड़छाड़ कर रहा था। वह छात्राओं को अश्लील वीडियो भी दिखाता था। शनिवार को इसकी शिकायत छात्राओं ने अभिभावकों से की थी। इस पर स्वजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।
एसआइ जुबैदा शेख ने बताया कि दीनाह कान्वेंट स्कूल में सातवीं से नौवीं तक की छात्राओं को लिजाय जोसेफ अंग्रेजी पढ़ाता था। छात्राओं ने शनिवार को स्वजन को शिकायत की थी कि लिजाय गंदी हरकत करता है और अश्लील वीडियो दिखाता है। मामले को लेकर छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद शनिवार को अभिभावक व हिंदूवादी संगठन के लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। छात्राओं ने यह भी बताया कि शिक्षक उन्हें लव स्टोरी पढ़ाता था। छात्राओं को धमकी दी गई थी कि वे किसी को भी इसकी जानकारी ना दें।
लोगों ने पत्थर भी फेंके
हंगामा के दौरान पता चला कि आरोपित शिक्षक स्कूल में नहीं है तो लोग आक्रोशित हो गए और पत्थर भी फेंके। हालांकि पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत करवाया। पुलिस का कहना है कि आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि छात्राओं के आरोप पर जांच की जा रही है। विधिवत बयान लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।