Ujjain Crime News : ट्रेनों में चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
Ujjain Crime News : आरोपितों से टैबलेट, लैपटाप, मोबाइल, घड़ी, बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 05 Jul 2023 06:03:51 PM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Jul 2023 08:46:24 AM (IST)
प्रतिनिधि चित्रUjjain Crime News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेनों में चोरी करने वाले दो चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने लैपटाप, टैबलेट, मोबाइल, घड़ी सहित चार लाख रुपये से अधिक का सामान बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व महाकाल एक्सप्रेस से अज्ञात बदमाशों ने कानपुर निवासी संदीप कुमार का लैपटाप व दो घड़ी चोरी कर ली थी।
स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो चोरों की पहचान केशवसिंह कोरस निवासी महाशक्ति नगर व उसके साथी विजय तोमर निवासी 32वीं बटालियन देवास रोड के रूप में थी।
दोनों आरोपितों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने संदीप कुमार के लैपटाप व घड़ी चोरी करना कुबूल कर लिया।
इसके अलावा दोनों ने इंदौर-कोचिवल्ली एक्सप्रेस से 25 मई को शरद चौपड़ा निवासी सूरत का लैपटाप चोरी करना व अन्य ट्रेनों की वारदात भी कुबूली थी।
पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे से 3 लैपटाप, एक टैबलेट, तीन मोबाइल, दो घड़ी व एक बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार केशव आदतन चोर है। उसके खिलाफ रतलाम में भी केस दर्ज है।