महाकाल मंदिर की उज्जैन दर्शन बस फिर शुरू, किराया 50 फीसद बढ़ाया
कोरोना काल से पहले बस में सफर करने के लिए बड़े व्यक्ति को 60 रुपये तथा बच्चों को 30 रुपये किराया देना होता था।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 28 Nov 2021 11:27:06 PM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Nov 2021 09:31:42 AM (IST)

उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना प्रतिबंध समाप्त होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर की उज्जैन दर्शन बस सेवा फिर शुरू हो गई है। रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव व सांसद अनिल फिरोजिया ने पूजा अर्चना के बाद बस में सवार होकर हरसिद्धि मंदिर तक सफर किया। सोमवार से बस सेवा का विधिवत शुभारंभ होगा। दोपहर 12 बजे बड़े गणेश मंदिर के सामने से बस यात्रियों को लेकर उज्जैन दर्शन के लिए रवाना होगी। बताया जाता है रविवार को शुभारंभ समारोह के कारण बस समय पर रवाना नहीं हो पाई। इसलिए मंत्री और सांसद को मुहूर्त में हरसिद्धि मंदिर तक यात्रा कराई गई। सूत्र बताते हैं सांसद, मंत्री के लिए यह यात्रा मंदिर समिति के सौजन्य से थी। इसके लिए उन्होंने अपनी जेब से टिकट नहीं खरीदा।
किराये में 50 फीसद की वृद्धि
मंदिर समिति ने बस के किराये में 50 फीसद से अधिक वृद्धि कर दी है। कोरोना काल से पहले बस में सफर करने के लिए बड़े व्यक्ति को 60 रुपये तथा बच्चों को 30 रुपये किराया देना होता था। दो दिन पहले हुई प्रबंध समिति की बैठक में किराया वृद्धि का प्रस्ताव पास किया गया था। सोमवार से उज्जैन दर्शन के लिए बड़ों को 100 रुपये तथा बच्चों को 50 रुपये टिकट देना होना होगा। उज्जैन दर्शन बस प्रतिदिन एक फेरा लगाएगी। सुबह 9 बजे बस बड़े गणेश मंदिर के सामने खड़ी की जाएगी। दोपहर 12 बजे बस महाकाल मंदिर से रवाना होगी। शाम को 5 बजे बस पुनः बड़े गणेश मांदिर पहुंचेगी।
इन मंदिरों में दर्शन
महाकाल मंदिर समिति की उज्जैन दर्शन बस यात्रियों को बड़ा गणेश, हरसिद्धि, शिप्रा तट, सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ, सिद्धनाथ, कालभैरव, गढ़कालिका, भृर्तहरि की गुफा, चिंतामन गणेश, शनि मंदिर, जंतर मंतर आदि प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराती है।