उज्जैन। श्वेतांबर जैन समाज द्वारा मंगलवार को पर्युषण महापर्व अंतर्गत भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन मनाया गया। खाराकुआं व फ्रीगंज जैन मंदिरों में जन्म वाचन के दौरान 14 सपनों के चढ़ावे बोले गए। पश्चात भगवान महावीर स्वामी को चांदी के पालने में झुला झूलाकर आरती की गई। समाजजनों को केसर के छापे लगाए गए तथा लड्डू की प्रभावना वितरित की गई।
शिप्रा तट पर तीर्थ पुरोहितों ने किया सिंधिया का स्वागत
उज्जैन। भगवान महाकाल की शाही सवारी में शिप्रा तट पर पालकी का पूजन करने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का श्री अवंतिका महाकाल तीर्थ पुरोहित समिति रामघाट द्वारा स्वागत किया गया। अध्यक्ष पं.अजय जोशी कुंडवाला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सिंधिया को पुष्पमाला पहनाई। भाजपा कार्तिक चौक मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा, प्रकाश परमार, पं.गिरीश शास्त्री, संजू खन्ना्ा, मुक्तक गोस्वामी, नवीन यादव, अर्पित पुजारी आदि मौजूद थे।
भगवान महावीर का जन्म उत्साह उल्लास के साथ मनाया
उज्जैन। शांतिनाथ मंदिर में विराजित गणाधीश विनय कुशल मुनि एवं साध्वी जी की निश्रा में कल्पसूत्र वाचन के दौरान प्रभु महावीर का जन्म का प्रसंग समाजजनों की उपस्थिति में उल्लास एवं उत्साह से मनाया गया। महावीर भगवान की माता ने प्रभु के जन्म से पूर्व जो 14 शुभ स्वप्न देखे उनके चढ़ावे में समाजजनों ने भागीदारी की। स्थानक तप - मोक्ष तप - समवशरण तप - तेला - अठाई तप में अपने आत्मकल्याण की भावना से अनेक लोग जुड़े हुए हैं और निरंतर तप कर रहे हैं । ट्रस्ट के सचिव आशीष सुराणा ने बताया की पूज्य श्री की निश्रा में पर्युषण की आराधना करने के लिए भारत भर के विभिन्ना प्रांतों से श्रद्धालु आए हुए हैं।